“नंदीग्राम जीत रही हैं दीदी, कहीं और से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता”: पीएम मोदी के बयान पर TMC का पलटवार; यशवंत सिन्हा ने भी प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दीदी सुरक्षित सीट तलाश रही हैं। राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि दीदी नंदीग्राम की सीट पर जीत हासिल करेंगी, इसलिए दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। पीएम मोदी के दावों को खारिज करते हुए TMC ने 2024 के लोकसभा चुनावों में मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए चुनौती दी।

पीएम मोदी

टीएमसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “दीदी नंदीग्राम जीत रही हैं। दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता। नरेंद्र मोदी जी, इससे पहले कि पश्चिम बंगाल में नामांकन के अंत के साथ लोगों को आपका झूठ नजर आ जाए, उन्हें गुमराह करने की कोशिश बंद कर दें। आप 2024 में सुरक्षित सीट की तलाश करें, क्योंकि वाराणसी में आपको चुनौती दी जाएगी।”

पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में गुरुवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से पूछते हुए कहा था, “क्या दीदी, इस अफवाह में कोई सच्चाई है कि आप किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं?” उन्होंने आगा कहा था, “पहले, आप वहां (नंदीग्राम) गए और लोगों ने आपको जवाब दिया। यदि आप कहीं और जाते हैं, तो बंगाल के लोग तैयार हैं।”

तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा ने भी पीएम मोदी के इस बयान की निंदा की। यशवंत सिन्हा ने ट्वीट करके कहा कि अब यह साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी सीधे भाजपा के डर्टी ट्रिक्स विभाग के प्रमुख हैं। उनकी ओर से ममता बनर्जी के किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का मुद्दा उठाना, ऐसे समय में जब नंदीग्राम में मतदान चल रहा है, अब तक की सबसे सस्ती टिप्पणी है।

बता दें कि, नंदीग्राम सीट पर पूरे देश की नजरें हैं क्योंकि यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला कभी उनके ही वफादार रहे और अब भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है। दूसरे चरण के मतदान में गुरुवार को पश्चिम बंगाल में 80.43% मतदान हुआ। जबकि असम में 76.96% मतदान हुआ।

Previous articleरणबीर कपूर के बाद अब आलिया भट्ट हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी
Next articleअसम विधानसभा चुनाव: BJP उम्मीदवार की कार में मिली EVM मशीन, वीडियो वायरल; कांग्रेस नेताओं ने की चुनाव आयोग से जांच की मांग