उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे काफी दूर है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। राज्य से रोज मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ की कोई न कोई घटनाएं सामने आती ही रहती है, जो चीख-चीखकर बता रही हैं कि यूपी में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक कक्षा 9 की किशोरी पर दुष्कर्म का विरोध करने पर ब्लेड से वार किया गया। पीड़िता के साथ तीन नकाबपोश ने दुष्कर्म की कोशिश की, जिसमें विफल रहने पर उसपर ब्लेड से हमला कर दिया गया। इस हमले में पीड़िता गंभीर रुप से घायल हो गई।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना गुरुवार को जरिया थाना अंतर्गत गोहांड इलाके में हुई। लड़की को बचाने की कोशिश करने पर आरोपियों ने स्थानीय लोगों को धमकी भी दी। तीनों लोग लड़की को घूर रहे थे और फिर उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की।
लड़की के माता-पिता ने शिकायत में कहा कि जब उनकी बेटी ने विरोध किया तो तीनों ने उस पर ब्लेड से हमला किया, जिससे वह खून से लथपथ हो गई। घटना तब हुई जब पीड़िता पास के एक इंटर कॉलेज में अपनी वार्षिक परीक्षा देने के लिए जा रही थी। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं।