आयकर विभाग की छापेमारी पर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्‍पी, आरोपों का ऐसे दिया जवाब; कंगना रनौत पर भी साधा न‍िशाना

0

आयकर विभाग (आईटी डिपार्टमेंट) ने बीते दिनों बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू और जाने-माने फिल्म निर्माता व निर्देशक अनुराग कश्यप समेत कई फिल्मी हस्तियों के घर और दफ्तर में छापेमारी की। आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर पहली बार तापसी पन्नू ने चुप्पी तोड़ी है और ट्वीट के जरिए अपने ऊपर लगे आरोपों का मजाकिया लहजे में जवाब भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए कंगना रनौत पर भी न‍िशाना साधा।

तापसी पन्नू
फाइल फोटो

तापसी पन्नू ने आयकर विभाग की छापेमारी पर लगातार 3 ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “3 दिनों की गहन खोजबीन के बाद 3 चीजें मिली हैं। 1. मेरे ‘कथित’ पैरिस के बंगले की चाभियां। क्योंकि गर्मियों की छुट्टियां आने वाली हैं।”

अपने दूसरे ट्वीट में तापसी ने लिखा, “2. जिस कथ‍ित 5 करोड़ रुपये की रसीद को मुझे फंसाने के लिए रखा गया, वह पैसे मैंने कभी ल‍िए ही नहीं।”

अपने तीसरे ट्वीट में तापसी पन्नू ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए लिखा, “हमारी आदरणीय वित्त मंत्री के मुताबिक 2013 में हुई छापेमारी की मेरी यादें। इतनी सस्ती भी नहीं हूं।”

बता दें कि, कंगना रनौत और रंगोली चंदेल कई बार तापसी पन्नू को कंगना की ‘सस्ती कॉपी’ कह कर टारगेट कर चुके हैं।

बता दें कि, शुक्रवार को वित्त मंत्री ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि साल 2013 में भी ऐसी कार्रवाई हुई थी तब के एक्शन पर सवाल क्यों नहीं उठे।

बता दें कि, आयकर विभाग के मुताबिक, हेरफेर से संबंधित साक्ष्य, प्रॉडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन का कम मूल्यांकन सहित लगभग 650 करोड़ रुपये की गड़बड़ी अब तक सामने आ चुका है। मशहूर अभिनेत्री द्वारा पांच करोड़ की रकम नकद प्राप्त करने के भी साक्ष्य मिले हैं और इस बारे में आगे की जांच जारी है।

विभाग ने कहा था कि तीन मार्च को दो प्रोडक्शन हाउस सॉन्ग और दो टैलेंट हंट कंपनियों और एक बॉलीवुड अभिनेत्री के यहां छापेमारी की कार्यवाही की गई थी। छापेमारी मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में की गई। जिस ग्रुप पर यह छापेमारी की गई वह ग्रुप मोशन पिक्चर, वेब सीरीज, एक्टिंग, डायरेक्टशन और सेलिब्रिटीओ के टैलेंट मैनेजमेंट का काम करती है। कुल मिलाकर 28 परिसरों पर छापामारी की गई जिसमें आवासीय परिसर और कायार्लय शामिल है।

Previous articleचुनाव आयोग का स्वास्थ्य मंत्रालय को आदेश- चुनावी राज्यों में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट से हटाएं पीएम मोदी की तस्वीर
Next articleबिहार: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई गोलीबारी, पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत, छावनी में बदला इलाका