टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने आतंकवादी संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है। शाहिद पर हवाला के जरिए आतंकियों को पैसा पहुंचाने के आरोप हैं।
सैयद सलाहुद्दीन का बेटा सैयद शाहिद यूसुफ जम्मू एवं कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में काम करता है और उसे वर्ष 2011 के आतंकवाद फंडिंग केस के सिलसिले में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। एनआईए उससे टेरर फंडिग को लेकर पूछताछ करेगी।
ख़बरों के मुताबिक, आरोप है कि शाहिद ने सऊदी अरब में रह रहे हिजबुल आतंकी एजाज अहमद भट्ट से इंटरनेशनल वायर के माध्यम से पैसे का लेन-देन किया है। एजेंसी द्वारा भेजे गए समन का जवाब देते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Photo of Syed Salahuddin's son Syed Shahid Yusuf, who was questioned by NIA in Delhi over 2011 terror funding case & has been arrested. pic.twitter.com/u6V0BNVN9x
— ANI (@ANI) October 24, 2017
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के रिश्तेदारों और हवाला के जरिए उन्हें पैसे पहुंचाने वालों के खिलाफ अपनी सख्ती बढ़ा दी है। इसी साल यूनाइटेड नेशंस ने सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित किया है। सलाहुद्दीन पाकिस्तान में युनाइडेट जिहाद काउंसिल का सरगना है, उस पर भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप है।