पाकिस्तान में लापता हुए दोनों सूफी मौलवी स्वदेश लौटे, परिवार के साथ सुषमा से करेंगे मुलाकात

0

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह के दो वरिष्ठ सूफी मौलवी गुरुवार (16 मार्च) को पाकिस्तान में लापता हो गए थे। लेकिन लापता हुए दो भारतीय खादिम सोमवार को भारत लौट आए। दोनों खादिम और उनके परिजन सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे।

फोटो- ANI

आपको बता दें कि, इससे पहले विदेश मंत्री ने रविवार (19 मार्च) को ट्वीट करके जानकारी दी है की दोनों मौलवी आज स्वदेश वापस आ जाएगें। सुषमा ने ट्वीट में लिखा था कि, ‘मैंने सैयद नाजिम अली निजामी से बात की है जो कराची में हैं। उन्होंने मुझे बताया कि वे लोग सुरक्षित हैं और कल (सोमवार) दिल्ली लौटेंगे।’ बता दें कि, सुषमा ने रिहाई के लिए नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से बात की थी।

बता दें कि ये दोनों मौलवी दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह में रहते थे और गुरुवार (16 मार्च) को पाकिस्तान (लाहौर और कराची) से लापता हो गये थे। जिसके बाद भारत ने उच्च स्तर पर पाकिस्तान से इस मसले को उठाया। मौलवियों के परिवार के अनुसार, इन दोनों को बुधवार को कराची से उड़ान भरना था। आसिफ को विमान में सवार होने की इजाजत दी गई, जबकि नाजिम को लाहौर हवाईअड्डे पर अपूर्ण दस्तावेजों के आधार पर रोक दिया गया।

Previous articleएक हुए वोडाफोन और आइडिया, विलय के बाद होगी सबसे बड़ी टेलि‍कॉम कंपनी
Next articleHate crimes: Indian-Americans hold rally in front of WH