BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का पीएम मोदी पर तीखा वार, बोले- ‘कश्मीर पर कर दिया सरेंडर, अब इमरान खान के साथ लंदन में करेंगे डिनर’

0

अपनी टिप्‍पणियों को लेकर अक्‍सर सुखिर्यों में रहने वाले केन्द्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट के जरिए एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। इस बार स्वामी ने पीएम मोदी पर पाकिस्तान को लेकर डायरेक्ट अटैक किया है। पाक के साथ व्यापार बहाली की अटकलों को लेकर स्वामी ने लिखा कि कश्मीर पर मोदी सरकार ने पाकिस्तान के आगे सरेंडर कर दिया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए लिखा कि संभव है आने वाले दिनों में मोदी और इमरान खान लंदन में डिनर करते नजर आएं।

सुब्रह्मण्यम स्वामी

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार सुबह पाक के साथ व्यापार बहाली की संभावना वाली खबर को ट्वीट कर लिखा, “कश्मीर पर सरेंडर। गुड बाय Pok। मुझे यकीन है कि जल्द ही मोदी लंदन में इमरान खान के साथ डिनर करेंगे।”

भाजपा के राज्यसभा सांसद का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि, सुब्रमण्यम स्वामी हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है।

बता दें कि, भारत के साथ व्यापार को लेकर पाकिस्तान में आज कैबिनेट की अहम मीटिंग होने वाली है। इस बीच भारत ने भी संकेत दिए हैं कि वह पाकिस्तान के साथ व्यापार को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है जो बीते करीब दो सालों से बंद था। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार संबंधों को फिर से बहाल करने का पक्ष रखा है।

Previous articleड्रग्स केस: NCB ने अभिनेता एजाज खान को किया गिरफ्तार
Next articleदिल्ली: केरोसिन लेकर सदन में पहुंची NDMC की महिला पार्षद, ‘भेदभाव’ का आरोप लगाते हुए दी आत्महत्या की धमकी