बॉलीवुड अभिनेता और रियलिटी शो बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। मुंबई में ड्रग्स तस्करी के लिंक की जांच कर रहे एनसीबी को शक है कि एजाज खान पहले से गिरफ्तार ड्रग तस्कर शादाब बटाटा के साथ काम करता है और ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है।
एजाज खान मंगलवार की रात राजस्थान से जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, उसे एनसीबी ने नोटिस देते हुए हिरासत में ले लिया। एजाज खान से एनसीबी ने कई घंटों तक पूछताछ की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब उनकी गिरफ्तारी के बाद आज एजाज खान को NDPS कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि, इससे पहले एंटी-ड्रग एजेंसी ने गुरुवार (26 मार्च) की रात मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें करीब 2 करोड़ कीमत के ड्रग्स की बरामदगी भी हुई थी। तब एनसीबी ने मुंबई के बडे़ ड्रग्स तस्करों में से एक फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को गिरफ्तार किया था। ख़बरों के मुताबिक, शादाब से पूछताछ के दौरान कई सेलिब्रिटी के नाम सामने आए थे।
बता दें कि, NCB ने बीते दिनों लोखंडवाला, वर्सोवा और मीरा रोड इलाके में छापेमारी की थी और बड़ी मात्रा में MD ड्रग्स बरामद किया था। माना जा रहा था कि बरामद ड्रग्स की कीमत बाजार में 2 करोड़ के करीब है। इस दौरान NCB ने मुंबई के सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को गिरफ़्तार किया था।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब एजाज खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एजाज खान को इससे पहले साल 2018 में भी नवी मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के ही मामले में गिरफ्तार किया था। उस वक्त अभिनेता के पास से करीब 1 लाख रुपये की MD ड्रग्स बरामद किया गया था। एजाज खान हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं।