आपने न्यूज चैनल के एंकर को लाइव एंकरिग करते हुए तो बहुत देखा होगा कई बार स्टूडियो में उनके कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है जो काफी मजेदार होती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ रूस की एक न्यूज चैनल की एंकर के साथ जिससे देखकर आप अपनी हंसी को नही रोक पाएंगे।
एनडीटीवी की ख़बर के मुताबिक, रूस के चैनल वर्ल्ड 24 न्यूज में एंकर मॉस्को में हुए एक प्रदर्शन की खबर बता रही थी जभी वहां पर एक काले रंग का कुत्ता स्टूडियो में आ गया और डेस्क पर कूदकर बैठने की कोशिश करता है लेकिन जब वह डेस्क पर नही बैठ पाता बै तो वो अपना सिर रखकर बैठ जाता है।
लेकिन जब एंकर को पता चलता है कि इसके बारे में पता चलता है तो भी वह न्यूज पढ़ना जारी रखती है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस कुत्ते को जानबूझकर लाइव बुलेटिन के दौरान भेजा गया था या फिर अपने वह अपने पास आया था।