शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों के लिए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है जिसमें वह अपने छोटे बेटे अबराम को म्यूजिक फ्लोर पर डांस करते हुए दिखा रहे हे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान खुद अपने छोटे बेटे अबराम के साथ डांस कर रहे हैं। अबराम फुल मस्ती के साथ अपने पापा के साथ नाच रहे हैं। जिस जगह अबराम और शाहरुख डांस कर रहे है वह एक म्यूजिकल फ्लोर है। जिस पर उछलते ही म्यूजिक प्ले होने लगता है।
शाहरुख ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसे एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया। वह लिखते हैं, ‘आर्यन और सुहाना के लिए अबराम का मैडली हैपिली चाइल्डी डांस।’
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी किंग खान का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें खुद मुख्यमंत्री शाहरुख खान को अपनी गाड़ी से छोड़ने के लिए एयरपोर्ट आई।
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में कोलकाता में चल रहे ‘कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में शामिल हुए थे। इस इवेंट में बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, कमल हासन, काजोल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में भी पहुंची थीं।
ख़बरों के मुताबिक किंग खान कुछ घंटे ही कार्यक्रम में उपस्थित रहे, यहां लोगों को संबोधित करते हुए शाहरुख ने बंगाली बोलने की भी कोशिश की। इस कार्यक्रम के बाद शाहरुख खान और ममता बनर्जी के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग तब देखने को मिली जब वे खुद अपनी ‘सेंट्रो कार’ से शाहरुख खान को छोड़ने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।