VIDEO: ‘टी-सीरीज’ के मालिक भूषण कुमार पर जमकर भड़के सोनू निगम, मरीना कुंवर का वीडियो वायरल करने की दी धमकी, बोले- ‘मेरे मुंह मत लगना’

0

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने बॉलीवुड को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है, कई दबी हुई सच्चाइयां लोगों के सामने लाई जा रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चल रही तरह तरह की अटकलों के बीच मशहूर गायक सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड की ही तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में भी लोगों पर दबाव बनाकर उन्हें परेशान किया जाता है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा था कि कल को एक सिंगर, या एक कंपोजर भी आत्महत्या जैसा कदम उठा सकता है। इस बीच, सोनू निगम ने अब एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने साफतौर पर म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के माने जाने वाले ‘टी-सीरीज’ कंपनी के मालिक भूषण कुमार पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं, सोनू निगम ने अपने इस वीडियो में मॉडल मरीना कुंवर का नाम लेते हुए भी धमकी दी है कि अगर उनसे पंगा ल‍िया गया तो वह मरीना का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर कर देंगे।

सोनू निगम

सोनू निगम ने अपने वीडियो में कहा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं, शराफत की भाषा सबको समझ नहीं आती। मैंने क‍िसी का नाम नहीं ल‍िया और बड़े प्‍यार से कहा था कि आप लोग नए लोगों के साथ में प्‍यार से रहें। सुसाइड हो जाने के बाद में रोने से अच्‍छा है कि माहौल को पहले सुधार लिया जाए। लेकिन माफिया हैं, वो तो माफिया की तरह ही काम करेंगे। तो उन्‍होंने 6 महान लोगों को बोला है कि वो मेरे ख‍िलाफ इंटरव्‍यू दें। मैंने तो नाम नहीं लिया था किसी का, लेकिन मेरा नाम लिया जा रहा है अभी और प्रेस रिलीज भेजी जा रही है।”

सोनू ने आगे कहा, “इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो मेरे काफी नजदीकी हैं और पिछले लंबे समय से वह मुझसे इसी बारे में बात करता नजर आ रहा है। लेकिन अब उन्‍हें कुछ और बोलना पड़ रहा है। उनमे से एक का सगा भाई है, ज‍िसने डेढ़ साल पहले अपने ट्व‍िटर पर ये ल‍िखा था ( यहां स‍िंगर अरमान मलिक का ट्वीट द‍िखाते है)। क‍ि अगर म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में एकता होती तो सीन कुछ और ही होता।”

वह अपने वीडियो में आगे कहते है, “मैं कुछ मीडिया वालों को भी कहना चाहता हूं कि ये कोई पब्लिसिटी नहीं है, ये मजाक नहीं चल रहा है। यहां किसी के भविष्य की बात हो रही है, किसी की जिंदगी की बात हो रही है। मेरे खिलाफ निगेटिव खबरें छापकर क्या होगा?”

इसके बाद सोनू निगम अपने वीडियो में आगे कहते है, “भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम मुझे लेना ही पड़ेगा और अब तू ‘तू’ के ही लायक है। तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया है। तू भूल गया वो टाइम जब तू मेरे घर पर आकर कहता था ‘भाई मेरी एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, भाई स्‍मिता ठाकरे से मिलवा दो.. भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो, भाई अबु सलेम से बचा लो, याद है न अबु सलेम से बचा लो।’ मैं तुझे कह रहा हूं अब तू मेरे मुंह मत लगना।”

सोनू निगम ने अपने वीडियो में आगे कहा, “मरीना कुंवर याद है न, वो क्‍यों बोली और क्यों बैकआउट हुई? ये मुझे नहीं पता, मीडिया को पता है। माफिया इस तर वर्क करता है, उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है। अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो उसका वीडियो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दूंगा और बहुत धूमधाम से डालूंगा। मेरे मुंह मत लगना।”

बता दें कि, सोनू निगम ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर म्यूजिक इंडस्ट्री की काली सच्चाईयों से पर्दा उठाते हुए चेतावनी दी थी और कहा था कि आगे म्यूजिक इंडस्ट्री से भी सुसाइड की खबरें सुनने को मिल सकती हैं। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड की ही तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में भी लोगों पर दबाव बनाकर उन्हें परेशान किया जाता है।

View this post on Instagram

You might soon hear about Suicides in the Music Industry.

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on

Previous articleSonu Nigam lashes out at Bhushan Kumar of T-Series, threatens to release video on actress Marina Kuwar; days after poking fun at Indian Idol judge Neha Kakkar
Next articleU-turn by Supreme Court on Jagannath Puri Rath Yatra, reverses own order to allow annual religious gathering despite COVID-19 pandemic