दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, राहुल गांधी भी रहें मौजूद

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की। ख़बरों के मुताबिक, ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दिल्ली के 10 जनपथ पर मौजूद थे।

ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने ये मुलाकात ऐसे समय में की है जब विपक्ष की एकजुटता को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। पेगासस, कृषि कानू और महंगाई के मुद्दे पर संसद ठप है। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि सोनिया गांधी से मुलाकात सकारात्मक रही। विपक्षी एकता और पेगासस पर चर्चा हुई। मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की। भाजपा को हराने के लिए एकजुट होना पड़ेगा। ममता ने पेगासस को लेकर कहा कि सरकार जवाब क्यों नहीं दे रही है, संसद में सरकार जवाब दे।

ममता बनर्जी एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करने वाली हैं। बता दें कि, मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि कोरोना टीकाकरण और बंगाल का नाम बदले जाने को लेकर चर्चा की।

बता दें कि, सीएम ममता बनर्जी ने इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ, अभिषेक मनु सिंघवी और आनंद शर्मा से मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं। पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली ममता बनर्जी का विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद यह पहला दिल्ली दौरा है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleIGNOU June TEE 2021 Admit Card: इग्नू जल्द जारी करेगा जून टीईई परीक्षा के एडमिट कार्ड, उम्मीदवार ignou.ac.in पर जाकर कर सकेंगे डाउनलोड; 3 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा
Next articleSri Lanka beat India in second T20I, level series 1-1