IGNOU June TEE 2021 Admit Card: इग्नू जल्द जारी करेगा जून टीईई परीक्षा के एडमिट कार्ड, उम्मीदवार ignou.ac.in पर जाकर कर सकेंगे डाउनलोड; 3 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा

0

IGNOU June TEE 2021 Admit Card: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) जून टर्म एंड परीक्षा (जून टीईई 2021) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर सकता है। 3 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए इग्नू एडमिट कार्ड किसी भी दिन जारी कर सकता है। एडमिट कार्ड इग्नू विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी किए जाएंगे, जहां से उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है।

IGNOU June TEE 2021

बता दें कि, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून 2021 टर्म एंड परीक्षा 03 अगस्त से होने वाली है। देशभर में सैकड़ों केंद्रों पर परीक्षा 09 सितंबर 2021 तक चलेगी। इग्नू टीईई जून 2021 परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट्स में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी।

छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए पूरी डेटशीट देख सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

  • सबसे पहले इग्नू विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर June 2021 TEE Hall ticket के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहां दी गई जगह में अपना एनरोलमेंट नंबर और जन्म तिथि भर कर सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • परीक्षा संबंधी सभी जरूरी निर्देश आपको आपके इग्नू एडमिट कार्ड पर ही मिलेंगे।
  • इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleलोकसभा में कागज के टुकड़े फाड़कर फेंकने वाले विपक्ष के 10 सांसद हो सकते हैं निलंबित, मोदी सरकार लाएगी प्रस्‍ताव
Next articleदिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, राहुल गांधी भी रहें मौजूद