केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं क्लास का गणित और 12वीं का अर्थशास्त्र परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद लाखों छात्रों में बेहद नाराजगी है। 12 वीं कक्षा के अर्थशास्त्र एवं दसवीं कक्षा के गणित पेपर की दोबारा परीक्षा की घोषणा के बाद लोगों ने ट्विटर के जरिये अपनी झल्लाहट और गुस्से का इजहार किया। साथ ही विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे तौर पर हमलावर है।
इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि हमारा ‘चौकीदार वीक’ है। राहुल गांधी ने गुरुवार (29 मार्च) सुबह ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कितने लीक? डेटा लीक! आधार लीक! SSC Exam लीक! Election Date लीक! CBSE पेपर्स लीक! हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके साथ ही ‘बस एक साल और’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है।
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निशाना साधते कहा कि इसका नाम बदलकर ‘पेपर लीक सरकार’ कर देना चाहिए। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सवाल किया कि क्या भारत में कोई परीक्षा या नियुक्ति प्रक्रिया ‘घोटाले से मुक्त’ है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘#व्यापमं, एम्स, #एसएससी और अब #सीबीएसई परीक्षा व्हाट्सएप्प के जरिये लीक हो रहा है। भारत में क्या कोई परीक्षा या चयन सुरक्षित और घोटाला रहित रह गया है? हमारे प्रधानमंत्री के एप्प के हमारी निजी जानकारी अमेरिकी कंपनी से साझा किए जाने के बावजूद सरकार हमसे कह रही है कि आधार डेटा मजबूत वॉल के जरिए सुरक्षित हैं! अतुलनीय!’
वहीं, दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘मेरे बेटे ओजस्वी ने आज आयोजित सीबीएसई की कक्षा दस के गणित के पेपर के लिए वास्तव में काफी पढ़ाई की थी। परीक्षा खत्म होने की उसकी खुशी ज्यादा देर नहीं ठहर सकी। गणित का पर्चा लीक होने से वह काफी निराश है और यह #लीकिंग सरकार फिर से परीक्षा कराएगी। मुझे उसके और लाखों अन्य छात्रों के लिए बुरा लग रहा है।’
वहीं, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘फेल सिस्टम हुआ है सज़ा बच्चों को क्यों? दुबारा परीक्षा एक भद्दा मज़ाक, लीक करने वालों को पकड़ो, लीक करवाने का पैसा देने वालों को सज़ा दो, बच्चों को सजा मत दो।’
बता दें कि, विपक्षी पार्टियां के अलावा अन्य लोग भी सोशल मीडिया पर अपनी नराजगी जता रहे है। एक यूजर ने लिखा कि, ‘CBSE के पेपर खुलेआम व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में घूम रहे हैं, और साहेब सिर्फ मौन हैं…. अच्छे दिनों की सरकार में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ क्यों…?’
वहीं, एक यूजर से सीधा पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए लिखा कि, ‘मोदीजी, 28 लाख 10 वीं के छात्रों को परेशान करके आपको क्या मिला? CBSE का गणित का पर्चा कैसे लीक हो गया? ये मासूम पूछ रहे हैं!’ ऐसे ही तमाम लोग CBSE का पेपर लीक होने पर सरकार पर निशाना साध रहें है और तरह-तरह के सवाल पूछ रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट्स :
कितने लीक?
डेटा लीक !
आधार लीक !
SSC Exam लीक !
Election Date लीक !
CBSE पेपर्स लीक !हर चीज में लीक है
चौकीदार वीक है#BasEkAurSaal— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2018
#Vyapam,AIIMS, #SSC & now #CBSE exam leak through WhatsApp. Is there any exam or selection which is safe&scam proof in India? Even after PM's app leaks our personal data to US firm, our govt tells us that Aadhar data is safe behind thick walls! Incredible!https://t.co/WqWIe8DP6b
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) March 28, 2018
My son Aujaswi studied really hard for #CBSE Class X Board Math Exams held today
His joy of finishing Board Exams was short lived.
He is extremely dejected as the Math paper got leaked& this #LeakingGovt will hold the Exam again
I feel sorry for him as lakhs of other students!
— Ajay Maken (@ajaymaken) March 28, 2018
Modi Govt should be renamed as #PaperLeakSarkar
Our Statement on #CBSE papers leak:- pic.twitter.com/vgxdzPaVe7
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 28, 2018
CBSE test leak
ECI poll date leak
Aadhaar data leakNo trust notice adjourned for 8 days
Desh badal raha hai !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) March 29, 2018
After the unfortunate paper leak, the acronym CBSE has a new meaning….. “Corrupt Board For Students' Education “ !!
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) March 28, 2018
Modi govt ministers, CBSE & Delhi Police response so far on Class X & XII papers leak is highly callous & irresponsible. They have no idea what students & parents are going through
— Nagendar Sharma (@sharmanagendar) March 29, 2018
फेल सिस्टम हुआ है सज़ा बच्चों को क्यों?
दुबारा परीक्षा एक भद्दा मज़ाक
लीक करने वालों को पकड़ो
लीक करवाने का पैसा देने वालों को सज़ा दोबच्चों को सजा मत दो ??????#CBSE
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 28, 2018
CBSE पेपर लीक हो गया तो दावा कर रहे कि सिस्टम ठीक करेंगे। कैसे मानें जब पिछले 4 साल में एसएससी के 8 एग्जाम के पेपर लीक हुई,कोई एग्जाम बिना गड़बड़ी के नहीं हो रही,लाखों स्टूडेंट्स परेशान हैं, फिर भी SSC चेयरमैन ठसक से जमे हैं। सीधे बोलते हैं-कोई गड़बड़ी नहीं।
ऐसे सुधरेगा?— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) March 29, 2018
सरकार बताए कि उसके अनुसार किसकी सुरक्षा व्यवस्था बेहतर है:
1. CBSE के पेपरों की
2. आधार के डेटा की
3. कश्मीर में फ़ौजी कैम्पों की
4. नमो ऐप की#Foolproof_Security— Dr.ANAND RAI (@anandrai177) March 28, 2018
इम्तिहान में छात्रों को तनाव मुक्ति पर भाषण देने वाले एवं पुस्तक तक लिख देने वाले, विशेष डिग्री धारी, प्रधानमंत्री जी!
एक एक छात्र आपसे रूबरू होने इंतजार कर रहा है।#CBSE— Anil Yadav (@anil100y) March 28, 2018
डेटा लीक, चुनावों की डेट लीक, बच्चों का पेपर लीक। वक्त आ गया है देश को डायपर पहना दो।
— ख़बरबाज़ी (@khabarbaazi) March 28, 2018
https://twitter.com/SirRavish_/status/979065637111783424
पहले डाटा लीक, फिर डेट और अब #CBSE का पेपर ,आखिर क्या हो रहा है ?@narendramodi @PrakashJavdekar @RajasthanNews18 @rpbreakingnews @DBrajasthan
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 29, 2018
मोदीजी, 28 लाख 10 वीं के छात्रों को
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
परेशान करके आपको क्या मिला ? CBSE का
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
गणित का पर्चा कैसे लीक हो गया ? ये मासूम पूछ रहे हैं !
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~— Anju Prasad (@Anjupra7743) March 28, 2018
CBSE पेपर लीक होने की टेंशन में कल रात केवल 3 घंटा 58 मिनट सो पाये प्रधानमंत्री। via @republic
— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) March 29, 2018
https://twitter.com/Ravishkumartv/status/979195370461978625
जब #CBSE के पेपर लीक होंगे तो क्या होगा @PrakashJavdekar साहेब?
इतनी बड़ी संस्था से इतनी गिरी हुई हरकत की उम्मीद नही की जा सकती?
देश विदेश के जो बच्चे पेपर दे चूंके उनका क्या?
दोषियो की क्या सजा होगी ??
दोषी है कौन ??
Cbse अधिकारियो का इस्तीफा कब ??— अक्षय प्रताप ? (@kanpuriyasanghi) March 29, 2018
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं क्लास के गणित और 12वीं क्लास के अर्थशास्त्र का पेपर लीक हुआ था। पेपर लीक होने के चलते सीबीएसई ने दोनों पेपर रद्द कर दिए। बोर्ड ने फैसला किया है कि इन विषयों की परीक्षाएं दोबारा कराई जाएंगी। नई तारीख एक हफ्ते में सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने पेपर लीक मामले में दुख जताते हुए कहा कि सरकार आंतरिक जांच करा रही है।
जावडेकर ने कहा कि पीएम मोदी ने इस मामले में उनसे टेलीफोन पर बात की है और पेपर लीक न हो इसके लिए सख्त कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र के कुछ हिस्से व्हाटस्एप पर लीक हुए हैं। इस संबंध में दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई है और इसके लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है।