गौरी लंकेश की हत्या को ‘कुतिया की मौत’ कहने वाले मोदी समर्थक की स्मृति ईरानी के साथ वाली तस्वीर हुई वायरल

0

हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार जाहिर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार(5 सितंबर) की रात करीब 8.30 बजे बेंगलुरु में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गौरी लंकेश की हत्‍या के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने बेहद गुस्‍से में प्रतिक्रिया दी। जबकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने गौरी लंकेश की हत्या पर खुशी व्यक्त की।

इसी बीच सोशल मीडिया पर मोदी समर्थक निखिल दधीच नामक व्यक्ति ने बेहद आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गौरी लंकेश की हत्या को सही ठहराया। जिसे देश के प्रधानमंत्री मोदी तक फॉलो करते है। जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, वह ऐसे ट्रोल्‍स को बढ़ावा देते हैं।

अब निखिल दधीच की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है जिसमें वो सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के साथ नज़र आ रहा है। बता दें कि, निखिल दधीच का ट्वीट वायरल होने के बाद उसने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था लेकिन उसके ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है।

बता दें कि, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करने वालों को लताड़ लगाई थी। रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, किसी की हत्या पर खुशी जाहिर करना शर्मनाक, अफसोसनाक और भारतीय परंपराओं के पूरी तरह खिलाफ है। सोशल मीडिया इसके लिए नहीं है।

साथ ही उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि, मैं सोशल मीडिया पर उन संदेशों की कड़ी भर्त्सना और निंदा करता हूं जिनमें गौरी लंकेश की जघन्य हत्या पर खुशी जाहिर की गई है।

 

बता दें कि, राजनेताओं के अलावा, पत्रकारों, समाजसेवियों और फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियों तक ने इस हत्या को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। वहीं कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया है।

Previous articleRajdhani engine, power coach derails in Delhi
Next articlePhoto of man, who called journalist Gauri Lankesh ‘bitch,’ with Smriti Irani goes viral