स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट में पटना और मुजफ्फरपुर शामिल

0

केंद की मोदी सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शुक्रवार (23 जून) को 30 नए शहरों के नाम घोषित किए हैं, केंद्रीय शहरी आवास विकास मंत्री वैंकेय नायडु ने इस लिस्ट को जारी किया है। इस लिस्ट में तिरूवनंपुरम, अमरावती, राजकोट, पटना, मुजफ्फरपुर और श्रीनगर जैसे शहर शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नई सूची के ऐलान से जुड़े के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए सूची में 40 शहरों के लिए स्थान खाली थे, लेकिन व्यवहारिकता और कार्य करने योग्य योजना सुनिश्चित करने के लिए 30 शहरों का चयन किया गया। स्मार्ट सिटी योजनाओं के तहत 57,393 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव है।

इस नई घोषणा के साथ केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयनित शहरों की संख्या 90 हो गई है, 10 और शहर बाकी हैं जिनके नाम का ऐलान किया जाना बाकी है।

गौरतलब है कि, इससे पहले मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी के लिए 60 शहरों का चयन कर चुका है। मोदी सरकार में शहरी विकास मंत्रालय की सबसे बड़ी पहल के तौर पर स्मार्ट सिटी परियोजना को देखा जाता है। इसके तहत पूरे देश में 100 स्मार्ट सिटी विकसित किए जाने हैं।

Previous articleRahul Gandhi terms DSP’s lynching in Kashmir as ‘horrific’
Next articleJab Harry Met Sejal invites Pahlaj Nihalani’s anger on use of ‘intercourse’