6 जुलाई को ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’ लॉन्च करेंगे शिवपाल यादव, मुलायम सिंह होंगे अध्यक्ष

0

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार(31 मई) को कहा कि आगामी 6 जुलाई को वह समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन करेंगे। इस मोर्चे का उद्देश्य सपा को सही रास्ते पर लाना है। शिवपाल ने संवाददाताओं से कहा कि वह आगामी छह जुलाई को समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन करेंगे। लखनऊ में सम्मेलन बुलाकर इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।

फाइल फोटो।

उन्होंने बताया कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव इस मोर्चे के अध्यक्ष होंगे, जबकि वह खुद इसके संयोजक होंगे। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा कोई राजनीतिक दल नहीं होगा। सपा की कमियों को दूर करना इसका उद्देश्य होगा। शिवपाल ने कहा कि सपा के उपेक्षित लोगों को इस मोर्चे से जोड़ा जाएगा।

दूसरी पार्टियों से भी बात की जाएगी। इस साल एक जनवरी को अखिलेश यादव के सपा का अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में हाशिये पर पहुंचे शिवपाल ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के बिना कोई समाजवाद नहीं चल सकता। बता दें कि शिवपाल ने पिछले महीने ही समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के गठन का एलान किया था।

उन्होंने आरोप लगाया था कि सपा में बार-बार उनका और मुलायम का अपमान किया गया। पूर्ववर्ती सपा सरकार में लोक निर्माण मंत्री रह चुके शिवपाल ने जांच के घेरे में आई परियोजना गोमती रिवर फ्रंट का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक वह मंत्री रहे, तब तक इस परियोजना में कोई गड़बड़ी नहीं हुई। उसके बाद क्या हुआ, वह नहीं जानते।

Previous articleदिल्ली: ई रिक्शा चालक की हत्या का मामला सुलझा, एक नाबालिक समेत दो आरोपी गिरफ्तार
Next articleRajasthan High Court judge’s order on cow becomes butt of jokes on social media