राजनीति में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप वाली स्थिति तो आपने बहुत देखी होगी। ऐसा ही कुछ वाकया मुंबई के कल्याण क्षेत्र में देखने को मिला, जहां काम के श्रेय को लेकर शिवेसना की दो महिला पार्षद आपस में भिड़ गईं। जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
न्यूज एजेंसी ANI के द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि, दोनों पार्षद के बीच झड़प हो रही है और दोनों एक-दूसरे पर चीख भी रही हैं। ये दोनों शितल भंडारी और माधुरी काले शिवसेना की पार्षद हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व एनसीपी पार्षद काले ने हाल ही में शिवसेना ज्वाइन किया है। बताया गया है कि काले ने दूसरे पार्षद के क्षेत्र में अच्छे विकास कार्य का श्रेय लेते हुए खुद को बधाई के पोस्टर लगा दिए थे। जिसके बाद दूसरे क्षेत्र की पार्षद भड़क गई और माधुरी के साथ भिड़ गईं।
देखिए वीडियो
#WATCH Kalyan (Mumbai): Scuffle b/w Shiv Sena corporators Shital Bhandari & Madhuri Kale as both claimed credit for same developmental work. pic.twitter.com/MGr5IUVySf
— ANI (@ANI) October 16, 2017