भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी शादी के 9 साल बाद अलग हो गए हैं। आयशा मुखर्जी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस बात का ऐलान किया। लेकिन इस मसले पर शिखर धवन की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। दोनों ने वर्ष 2012 में शादी की थी और 2014 में इस कपल ने एक बेटे को जन्म दिया था।
आयशा ने सोमवार को किए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, “दो बार तलाक होने तक मुझे लगता था कि तलाक एक गंदा शब्द है। यह मजेदार है कि कैसे शब्दों के शक्तिशाली मायने और जुड़ाव होते हैं। मैंने एक तलाकशुदा के रूप में खुद यह महसूस किया है। जब पहली बार तलाक हुआ था तो मैं डरी हुई थी। मुझे लगा कि मैं नाकाम हो गई थी और उस समय काफी गलत कर रही थी। मुझे लगा कि मैं स्वार्थी हूं और सबको नीचा दिखा दिया। मुझे लग रहा था कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। अपनी बच्चियों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया। तलाक मेरे लिए इतना गंदा शब्द था।”
उन्होंने आगे लिखा है, “अब आप कल्पना कर सकते हैं कि मुझे इससे दूसरी बार गुजरना पड़ रहा है। एक बार तलाक होने की वजह से मेरा बहुत कुछ दांव पर लगा था और मुझे काफी कुछ साबित करना था। इसलिए जब दूसरी शादी भी टूट गई तो यह सचमुच डरावना है। पहली बार में जो कुछ महसूस किया था वो सब आंखों के सामने फिर से तैरने लगे। डर, नाकामी और निराशा पिछली बार से 100 गुना ज्यादा है।”
View this post on Instagram
ख़बरों के मुताबिक, शिखर और आयशा के रिश्तों में खटास की रिपोर्ट्स पहले से ही आ रही थीं। दोनों ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था। शिखर और आयशा ने 2012 में शादी की थी, उनका एक बेटा भी है जिसका नाम जोरावर है।
अगर खेल की बात करें तो शिखर धवन फिलहाल आईपीएल 2021 में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात गए हुए हैं। धवन करीब एक दशक से टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी की अगुवाई कर रहे हैं। आयशा के पोस्ट के बाद जैसे ही तलाक की खबर फैलने लगी तो शिखर धवन ने भी एक पोस्ट किया लेकिन उन्होंने तलाक पर एक शब्द भी नही लिखा।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर आईपीएल की जर्सी में अपनी एक फोटो डाली और लिखा, “किसी भी मुकाम को पाने के लिए पूरा जान,समझ और दिल लगता है। अपने काम से प्यार होना चाहिए तभी बरकत आती है और मजा भी मिलता है। अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए कठिन मेहनत करें।”
View this post on Instagram