अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार सुबह निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने ट्वीट करके दी। अक्षय की मां की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अक्षय के पिता की मौत काफी साल पहले ही हो चुकी है।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने अपने मां के निधन की खबर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “वह मेरी मूल थीं और आज मैं अपने मूल में असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांति के साथ इस दुनिया को छोड़ गईं और एक बार फिर दूसरी दुनिया में मेरे पिता से मिलेंगी। मेरे और मेरे परिवार के प्रति मैं आप सभी की प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं। ओम शांति।”

इससे पहले अक्षय कुमार ने फैन्स को दुआओं के लिए आभार जताते हुए लिखा था, “आप लोगों ने मेरी मां की सेहत के लिए जो चिंता, जो कन्सर्न दिखाया है, उसने मेरे दिल को छू लिया है। इसे में शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत ही मुश्किल वक्त है। आप लोगों की हर एक दुआ मेरे लिए मायने रखती है।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब अक्षय कुमार की मां की तबीयत ज्यादा खराब हुई तब वह विदेश में शूटिंग कर रहे थे। अक्षय को जैसे ही यह खबर मिली वह तुरंत ही लंदन से मुंबई वापस लौट आए। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर अक्षय कुमार की मां को क्या हुआ था।

Previous articleशादी के 9 साल बाद शिखर धवन का हुआ तलाक, पत्नी आयशा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल पोस्ट
Next article“I feel an unbearable pain”: Akshay Kumar after mother Aruna Bhatia passes away