‘सभी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, कैसा लग रहा है?’, फैन के इस सवाल पर शाहरुख खान ने दिया यह जवाब

0

हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर भी करते रहते हैं। इस बीच, शाहरुख खान ने बुधवार को ट्विटर पर #AskSRK का एक ओपन सेशन रखा जिसमें उनके फैंस से उनसे कई सारे सवाल पूछे। शाहरुख ने भी फैंस को निराश नहीं किया और कई सारे सवालों के जवाब दिए। इनमें से कुछ सवाल काफी मजेदार भी थे जिनके शाहरुख ने भी मजाकिया जवाब दिए।

फाइल फोटो

लेकिन इसी सेशन के बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने शाहरुख खान को ट्रोल करते हुए पूछा कि, “आपकी सभी फिल्मे फ्लॉप हो रही है कैसा लग रहा है जवाब जरूर देना।” इस पर किंग खान ने यूजर को जबरदस्त जवाब दिया। शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा, “बस आप दुआ में याद रखना।”

शाहरुख खान का यह जवाब अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस जवाब को खूब पसंद कर रहे है और इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

कई फैंस ऐसे भी थे जो शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एक फैन ने कहा कि आपकी नई फिल्म को लेकर काफी अफवाहें उड़ रही हैं। प्लीज आप ही अनाउंस कर दीजिए। जिस पर जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि मैं ही अनाउंस करूंगा और कौन करेगा मेरे भाई।

बता दें कि, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम हैं। शाहरुख ने अपनी फिल्मों के दम पर ही अपनी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग मेनटेन की है। शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वो अपनी फिल्मों से जुड़ी बातें शेयर करते हैं। इसके साथ ही वो फैन्स के ट्वीट्स का जवाब भी देते रहते हैं।

Previous articleनिर्भया की मां ने किया अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान का समर्थन, इंदिरा जयसिंह को लताड़ा
Next articleपूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम बोले- सत्ता में बैठे लोग असली ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’