हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर भी करते रहते हैं। इस बीच, शाहरुख खान ने दशहरे के दिन ट्विटर पर #AskSRK का एक ओपन सेशन रखा जिसमें उनके फैंस से उनसे कई सारे सवाल पूछे। शाहरुख ने भी फैंस को निराश नहीं किया और कई सारे सवालों के जवाब दिए। इनमें से कुछ सवाल काफी मजेदार भी थे जिनके शाहरुख ने भी मजाकिया जवाब दिए।
हालांकि, इस दौरान एक फैन ने उनसे फिल्म ‘रा-वन (Ra-One)’ की सीडी जलाने के लिए कहा, तो इस पर बॉलीवुड बादशाह ने बेहद ही मजेदार कमेंट किया। एक यूजर ने शाहरुख से पूछा, ‘सर आज दशहरा है तो Ra-One की सीडी क्यों नहीं जला देते आप?’ इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘अरे कितना जले पर नमक छिड़कोगे।’
शाहरुख खान का यह जवाब अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस जवाब को खूब पसंद कर रहे है और इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
Arre kitna jale pe namak chidhoge!! https://t.co/KOUdo7h4zI
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 8, 2019
बता दें कि, शाहरुख खान की इस सुपरहीरो वाली फिल्म में करीना कपूर और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिकाओं में थे लेकिन यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
बता दें कि, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम हैं। शाहरुख ने अपनी फिल्मों के दम पर ही अपनी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग मेनटेन की है। शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वो अपनी फिल्मों से जुड़ी बातें शेयर करते हैं। इसके साथ ही वो फैन्स के ट्वीट्स का जवाब भी देते रहते हैं।