रणदीप हुड्डा को हम अलग तरह की फिल्मों और विचारों के लिए जानते है। अपने फेसबुक अकाउंट पर रणदीप ने एक वीडियो बनाकर डाला है जिसमें उन्होंने मुम्बई में मलाड के सागर तट पर तैरती हुई गंदगी को दिखाया है। इस वीडियो में उनका साथ देने के लिए पूजा भट्ट को भी देखा जा सकता है।
अपने वीडियो संदेश में रणदीपहुड्डा कहते है कि अगर ऐसे ही गंदगी रही तो हमारे देश में सबका रहना दुभर हो जाएगा। वह सागर तट पर तैरती हुई गंदगी की तरफ इशारा करते हुए कहते है कि ये देखों विकास हमारे देश में, यह हम लोगों की नीयत दिख रही है। यह है हम, यह है हम।
आगे वो कड़े शब्दों में इस पर अपना रोष जाहिर करते हुए कहते है कि यह सारी गंदगी समुन्दर में जा रही है। इसमें न सिर्फ हमारी गलती है, ना ही सरकार की गलती है। लेकिन यह जिसकी भी गलती है इसे हम सबको मिलकर साफ करना पडे़गा।
Posted by Randeep Hooda on Thursday, 1 June 2017
जबकि इससे पूर्व रणदीप का एक मेसेज काफी चर्चा में रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारा देश दुनिया का सबसे बेहतरीन देश है, क्योंकि यहां आज भी हर जाति, धर्म, संप्रदाय के लोग मिल-जुलकर रहते हैं।