गुरमेहर कौर मामले में एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बुधवार(8 मार्च) को सफाई देते हुए कहा कि उन्हें गुरमेहर कौर से संबंधित अपने ट्वीट पर सावधानी बरतनी चाहिए थी। रणदीप ने कहा कि मुझे कोई भी प्रतिक्रिया देने से पहले हमारे देश में महिलाओं के प्रति फैली भावनाओं को देखना और समझना चाहिए था। शायद ये मेरी गलती थी और भविष्य में किसी महिला या किसी संवेदनशील मुद्दे पर अपनी राय देते हुए मुझे और सतर्क होने की जरुरत है।
रणदीप हुड्डा की सफाई पर गुरमेहर कौर ने निशाना साधा है। कौर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर ट्वीट किया है, ‘मैंने ट्वीट नहीं किया, मेरे हाथों ने ऐसा किया।’ इस ट्वीट के साथ गुरमेहर कौर ने रणदीप हुड्डा की सफाई वाली खबर का लिंक भी पोस्ट किया है।
"I didn't tweet my hands did" https://t.co/K5EHmTlJbe
— Gurmehar Kaur (@mehartweets) March 8, 2017
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हिंसक झड़पों के कुछ दिन बाद लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और कारगिल शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया, जिसका नाम है- ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती।’ यह अभियान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कैंपेन वायरल होने के बाद गुरमेहर कौर एक पुराना वीडियो सामने आया था। जिसमें उन्हें तख्ती लिखे हुए दिखाया गया है, जिस पर लिखा है- “पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने उन्हें मारा।
गुरमेहर की इस तस्वीर पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए वैसी ही अपनी एक फोटो भी ट्वीट कर दी, जिसमें उनके हाथ में एक तख्ती है और उस पर लिखा है, ‘मैंने नहीं मेरे बल्ले ने दो तिहरे शतक मारे थे।’ इसमें उन्होंने लिखा- बैट में है दम! #BharatJaisiJagahNahi.
Bat me hai Dum !#BharatJaisiJagahNahi pic.twitter.com/BNaO1LBHLH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2017
सहवाग के इस ट्वीट पर रणदीप हुड्डा ने भी परोक्ष रूप से समर्थन करते हुए प्रतिक्रिया दी थी। रणदीप हुड्डा ने इसे व्यंग्यात्मक तंज कहते हुए इसकी सराहना की थी।
?????? @virendersehwag ???? https://t.co/IcxuewcPMP
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 26, 2017
हालांकि बाद में रणदीप ने सोशल साइट फेसबुक के जरिए अपना पक्ष रखते हुए एक बेहद लंबा संदेश पोस्ट किया। अपने पोस्ट पर रणदीप ने लिखा, ‘एक हंसी के लिए मुझे फांसी पर मत चढ़ाओ।