क्या आम आदमी पार्टी छोडना चाह रही हैं विधायक अलका लांबा? AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दिया बड़ा बयान

0

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार (5 फरवरी) को कहा कि पार्टी विधायक अलका लांबा पार्टी छोड़ना चाहती हैं और ऐसा करने के लिए वह वजह तलाश रही हैं। बता दें कि पार्टी की यह प्रतिक्रिया अलका लांबा के उस दावे के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आप प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है और उन्हें मौजूदा हालात में पार्टी में काम करने में दिक्कत हो रही है। अलका लांबा ने पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर रुख भी स्पष्ट करने को कहा है।

अलका लांबा

अलका लांबा के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पार्टी की उनको निकालने की कोई मंशा नहीं है। उन्होंने कहा, “वह (लाम्बा) पार्टी छोड़ना चाहती हैं और ऐसा करने के लिए वजह तलाश रही हैं।” उन्होंने कहा, “पार्टी को उन्हें निकालने की कोई मंशा नहीं है। एक पार्टी के लिए लोगों को निलंबित करना बहुत सहज है। हमने निलंबन के बाद भी लोगों को वापस लिया है, जब उनमें बदलाव देखा है।”

उन्होंने कहा, “आपको पार्टी में निश्चित अनुशासन व शिष्टाचार का पालन करना होता है।” ट्विटर पर अनफालों करने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से मुख्यमंत्री की पसंद है कि वह किसे फालो करना चाहते हैं।

बता दें कि चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा ने दावा किया कि उन्हें पार्टी के सभी आधिकारिक वाट्सएप्प ग्रुप से हटा दिया गया है और सीएम केजरीवाल ने रविवार को ट्विटर पर उन्हें अनफॉलो कर दिया है और उन्हें मौजूदा हालात में पार्टी में काम करने में दिक्कत हो रही है। लांबा ने कहा कि उन्होंने आप नेतृत्व को एक संदेश भेज कर यह पूछा है कि वह उनके प्रति अपना रूख स्पष्ट करें।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि आम आदमी पार्टी ने विधायक अलका लांबा से उनकी विधायकी और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा मांगा था। हालांकि, बाद में आप ने इस दावे को खारिज कर दिया था।

Previous article…तो क्या लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की ‘जंग’ में BJP पर भारी पड़ेंगे राहुल गांधी? ट्विटर पर PM नरेंद्र मोदी को छोड़ा पीछे
Next articleप्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस मुख्यालय में मिला कमरा, राहुल गांधी बोले- ‘सिर्फ यूपी ही नहीं राष्ट्रीय राजनीति में भी अहम भूमिका निभाएंगी उनकी बहन’