“भगवा पहनने वालों, तुम भी आतंकी बन जाओ”: विवादित बयान देने वाले पुलकित महाराज को साहिबाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश की साहिबाबाद पुलिस ने विवादित बयान देने वाले पुलकित महाराज को गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में पुलकित का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादित बयान देते हुए कहा था कि भगवा पहनने वालों अब तुम भी आतंकवादी बन जाओ। जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

पुलकित महाराज

वायरल वीडियो में पुलकित महाराज ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि, “आप लोग किस बात के लिए इतनी जोर से चिल्लाते हो, जैसे अल्लाह बहरा हो गया है। कौन है अल्लाह? कहां है अल्लाह? किसने देखा है अल्लाह? अगर इतना ही डर है तो हिंदू बन जाओ। ये लोग आतंकवादी हैं, टेररिस्ट हैं। मैं आज भगवावादियों से कहता हूं कि जो लोग भगवा पहनते हैं। अब जरूरत है आतंकवादी बनने की। आतंकी बन जाओ और उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दो। गोली से जवाब दो, बंदूक से जवाब दो।”

समाजवादी पार्टी ने घटना की शिकायत की थी और पुलकित महाराज के वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि, “देश के भगवाधारी (फर्जी) इन बाबाओं, मठाधीशों से सावधान रहे जनता , ये लोग किस प्रकार के समाज का निर्माण करके सत्ता कब्जाए रखना चाहते हैं आप स्वयं सुनिए। बेरोजगारी ,महंगाई ,अशिक्षा और स्वास्थ्य व सड़क से ध्यान हटाने के लिए ये सब बयानबाजियां भाजपा सरकार के इशारे पर हो रही हैं।”

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“यूपी में कहीं भी ‘तू-तू, मैं-मैं’ नहीं हुई, दंगा फसाद की बात तो दूर है”: रामनवमी पर अलग-अलग राज्यों में हुई हिंसा के बाद योगी आदित्यनाथ का दावा
Next articleउत्तर प्रदेश: जींस में तमंचा लगाकर घूम रही महिला टीचर को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल