“यूपी में कहीं भी ‘तू-तू, मैं-मैं’ नहीं हुई, दंगा फसाद की बात तो दूर है”: रामनवमी पर अलग-अलग राज्यों में हुई हिंसा के बाद योगी आदित्यनाथ का दावा

0

रामनवमी पर जुलूस के दौरान अलग-अलग राज्यों में हुई हिंसक झड़पों के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा करते हुए कहा कि, यूपी में बड़ी आबादी होने के बावजूद राज्य में कहीं भी ‘तू-तू, मैं-मैं’ नहीं हुई, दंगा फसाद की बात तो दूर है।

योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने दावा करते हुए कहा कि, ‘यूपी में 25 करोड़ की आबादी रहती है। 800 स्थानों पर रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर जुलूस निकाले गए। साथ-साथ इस समय रमजान का महीना भी चल रहा है। कहीं भी तू-तू, मैं-मैं नहीं हुई। दंगा फसाद की बात तो दूर है। ये उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है। यहां दंगा फसाद के लिए कोई जगह नहीं है। अराजकता, गुंडागर्दी और अफवाह के लिए कोई जगह नहीं है।’

बता दें कि, योगी आदित्यनाथ का यह बयान तब आया है, जब हाल ही में रामनवमी पर गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से हिंसा की खबरें सामने आईं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“मस्जिदों से 3 मई तक हट जाएं लाउडस्पीकर नहीं तो…” राज ठाकरे ने दिया उद्धव सरकार को अल्टीमेटम तो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने किया पलटवार
Next article“भगवा पहनने वालों, तुम भी आतंकी बन जाओ”: विवादित बयान देने वाले पुलकित महाराज को साहिबाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार