अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में लगातार रिकॉर्ड तोड़ गिरावट जारी है। व्यापार घाटे और विदेशी पूंजी के बहिर्वाह की वजह से गुरुवार (6 सितंबर) को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में एक बार फिर ऐतिहासिक रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। भारतीय रुप या गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निम्न स्तर तक लुढ़क गया। एक डॉलर की कीमत 72 रुपये 12 पैसे का हो गया है। यह इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है।
रुपया गुरुवार को कारोबार में 37 पैसे की तेज गिरावट के साथ पहली बार प्रति डालर 72 के नीचे चला गया। दोपहर बाद रुपए की विनिमय दर 72.12 रुपए प्रति डॉलर पर चल रही थी। यह कल के बंद की तुलना में 37 पैसे की गिरावट दर्शाता है। डीलरों के मुताबिक निवेशक वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी के बीच भारतीय पूंजी बाजार से विदेशी निवेश की निकासी से चिंतित है।
विदेशी विनिमय बाजार में रुपया आरंभ में 9 पैसे मजबूती के साथ 71.66 प्रति डॉलर पर चल रहा था। डीलरों के मुताबिक शुरू में निर्यातकों और बैंकों ने डॉलर की बिकवाली बढ़ा रखी थी। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी से भी रुपये को लेकर धारणा सुधरी लग रही थी। बुधवार को रुपया 17 पैसे गिर कर 71.75 प्रति डॉलर के नए न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था।
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। गुरुवार को समलैंगिकता को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए ऐतिहासिक फैसले को एक यूजर ने रुपये से जोड़ते हुए अलग अंदाज में तंज कसा है। यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “अदालत के कह देने से सब ‘बराबर’ हो जाता है। तो अदालत एक बार कह दे ‘रूपया-डॉलर’ भी बराबर है”
अदालत के कह देने से सब 'बराबर' हो जाता है.
तो अदालत एक बार कह दे 'रूपया-डॉलर' भी बराबर है.— Kirtish Bhatt (@Kirtishbhat) September 6, 2018
बडी खबर : डॉलर के मुकाबले रुपया और गिरा, 70 सालों में पहली बार रुपया हुआ 72 के पार।
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) September 6, 2018
इस सरकार में हर काम 70 साल में पहली बार ही हो रहा है
— Jishan malik (@Jishanmalik11) September 6, 2018
70 सालों में पहली बार
रुपया 72 पार ?
नेहरू जी आपने
क्या किया,, क्या किया,, क्या किया ??#RupeeVsDollar #RupeeAt72 #RupeeInICU pic.twitter.com/dnCcyBopa1— Aarti (@aartic02) September 6, 2018
मित्रों,
मैं ना कहता था कि भारत का सत्यानाश करने में कोई मेरा मुक़ाबला नही! जो ‘हारवर्ड’ नहीं कर सका उसे ‘हार्डवर्क’ ने कर दिखाया!रुपये का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
1 डॉलर = 72.10 रुपये@KapilSibal @INCIndia pic.twitter.com/Oh0YRjqIM3— Kapil Sibal-Team ? (@KapilSibalteam) September 6, 2018
डालर के मुक़ाबले “रुपया” कितना गिर गया,ये सबको पता है, लेकिन साहब ये “सरकार” कितनी “गिर” गयी, ये कोई नहीं जानता.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 3, 2018
ऐसा लगता है कि रुपया, पेट्रोल और डीज़ल एक साथ सौ का आंकड़ा पर करेंगे!
???— rohit sardana Fc click ⬆️ (@reporter_rohit) September 6, 2018
रूपया टूटता चला जा रहा है (आज 72.12)
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे है (आज का रेट P= 87.97, D=75.32 )रसोई गैस 1400 रू के पार चला गया है।
और देश की मीडिया "असली हिन्दु vs ढोंगी हिन्दु" का डिबेट चला रहा है
अब हिन्दु होने का सर्टिफिकेट भी ये स्टूडियो मे बैठे आतंकी देंगे। pic.twitter.com/jO2PcOKxy5
— Lalu Prasad Yadav (@ModiLeDubega) September 6, 2018