सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला

0

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अरुण कुमार मिश्रा ने बुधवार (2 जून) को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है।

फोटो: ANI

बता दें कि, जस्टिस अरुण मिश्रा के नाम की सिफारिश पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा के उपसभापति, हरिवंश, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के पैनल ने की थी। नियुक्ति समिति ने भी मानवाधिकार पैनल के प्रमुख के लिए पूर्व एससी न्यायाधीश अरुण कुमार मिश्रा के नाम की सिफारिश की थी।

बता दें कि, एनएचआरसी में अध्यक्ष का पद पिछले पांच महीने से भी अधिक समय से खाली है। जस्टिस एचएल दत्तू पिछले साल दिसंबर महीने में इसके अध्यक्ष पद से रिटायर हो गए थे।

जस्टिस अरुण मिश्रा ने 1978 में एक वकील के रूप में काम शुरू किया। वह 1998-99 में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष चुने गए। अरूण कुमार मिश्रा को अक्टूबर 1999 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। बाद में उन्होंने 7 जुलाई 2014 को सर्वोच्च न्यायालय में पद संभालने से पहले राजस्थान उच्च न्यायालय और कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया।

Previous articleBSEH 12th Board Exams 2021 Cancelled: CBSE के बाद हरियाणा सरकार ने भी रद्द की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं; अधिक जानकारी के लिए bseh.org.in को करें फॉलो
Next article“अगर किसी ने सरकार के खिलाफ आवाज उठा दी तो उसको सजा मिलेगी”: बढ़ती महंगाई को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत का मोदी सरकार पर निशाना