BSEH 12th Board Exams 2021 Cancelled: CBSE के बाद हरियाणा सरकार ने भी रद्द की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं; अधिक जानकारी के लिए bseh.org.in को करें फॉलो

0

BSEH 12th Board Exams 2021 Cancelled: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किए जाने के कुछ ही देर बाद राज्य सरकार का यह निर्णय सामने आया है। अधिक जानकारी के लिए छात्र BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in को फॉलो कर सकते है।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) से कहा, ”हमने भी राज्य में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है। हम केंद्र द्वारा लिए गए फैसले के साथ हैं और बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा कि राज्य बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्रों के नतीजों को संकलित करने के संबंध में कदम उठाएगा और इस बाबत जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।

गौरतलब है कि, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया। यह फैसला मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद लिया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट करके भी 12वीं की परीक्षा रद्द करने की जानकारी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत सरकार ने बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। व्यापक विचार-विमर्श के बाद, हमने एक निर्णय लिया है जो छात्रों के अनुकूल है, जो हमारे युवाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ भविष्य की रक्षा करता है।’

सीबीएसई की 12वीं परीक्षा रद्द होने के बाद ICSE ने भी 12वीं परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी थी। देश में जारी कोरोना संकट के कारण सीबीएसई समेत कई राज्यों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का पहले ही फैसला किया था।

Previous articleउत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा हादसा: सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत 8 लोगों की मौत, सात घायल
Next articleसुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला