रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी ने अपनी पूर्व सहयोगी और टाइम्स नाउ की एंकर नविका कुमार के खिलाफ दायर किया आपराधिक मानहानि का मुकदमा, कहा- वो उनकी कामयाबी से खुश नहीं है

0

समाचार चैनल रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी ने अपनी पूर्व सहयोगी और टाइम्स नाउ की एंकर नविका कुमार के खिलाफ एक आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि, वो उनकी कामयाबी से खुश नहीं है।

अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी ने ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के तत्कालीन सीईओ पार्थो दासगुप्ता के साथ वायरल हुई कथित व्हाट्सएप चैट पर 18 जनवरी को नविका कुमार के प्राइम टाइम शो के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

बता दें कि, टाइम्स नाउ की एंकर नविका कुमार ने अपने NewsHour शो में रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ TRP मामले में मुंबई पुलिस की चार्जशीट में कथित व्हाट्सएप चैट के आधार पर दिखाया था।

बता दें कि, ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक अर्नब गोस्वामी और ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व कार्यकारी अधिकारी पार्थ दासगुप्ता के कथित व्हाट्सएप चैट हुए थे। जिसमें TRP रेटिंग में छेड़छाड़ से लेकर बालाकोट स्ट्राइक से पहले ही उसकी जानकारी की बात सामने आई है। फिलहाल, दासगुप्ता जेल में बंद हैं।

Previous articleRajdeep Sardesai taken off air by India Today, has salary deducted for tweet on farmer’s death on Republic Day
Next articleThe Kapil Sharma Show featuring Archana Puran Singh, Kiku Sharda, Krushna Abhishek to go off air as host Kapil Sharma plans to take break to welcome second child