कास्टिंग काउच पर रणबीर कपूर ने दिया ऐसा बयान की विदू विनोद चोपड़ा और राज कुमार हिरानी को आने लगी हंसी, लोगों ने लगाई लताड़

0

फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर कोरियोग्राफर सरोज खान की टिप्पणी के बाद उनके बयान पर हंगामा मच गया है। उनके बयान पर अलग-अलग टिप्पणियां आ रही हैं। हालांकि, विवाद बढ़ता देख सरोज खान ने माफी मांग ली लेकिन बॉलीवुड में इस मुद्दे ने नई बहस छेड़ दी है। इसी बीच, अब बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने भी इससे पर अपनी टिप्पणी दी है। रणबीर कपूर का कहना है कि उन्होंने कभी भी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया है।

दरअसल, अभिनेता रणबीर कपूर ने यह टिप्पणी तब की, जब उनसे जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान के उस विवादित बयान के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म उद्योग में कास्टिंग काउच कम से कम रोटी तो देती है। रणबीर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, “मैंने कभी भी इसका (कास्टिंग काउच) सामना नहीं किया है। अगर यह फिल्म उद्योग में मौजूद है, तो यह बिल्कुल गलत बात है।”

रणवीर का यह बयान सुन फिल्म के प्रोडूसर विदू विनोद चोपड़ा और डायरेक्टर राज कुमार हिरानी जोर-जोर से हंसने लगे। उनका हंसना लोगों को अच्छा नहीं लगा और यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया। बता दें कि, रणवीर ने यह बयान अपनी आने वाली फिल्म ‘संजू’ के टीजर के दौरान दी।

एक यूजर ने लिखा कि, ‘विदू विनोद ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे कास्टिंग काउट बॉलीवुड के लिए गर्व की बात हो।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘इनके रिएक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि कोई मजाक हो रहा हो। यह एक गंभीर मुद्दा है और अब कहां हैं वो लोग जो हर जगह प्रदर्शन करते रहते हैं।’

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट :

https://twitter.com/gaurichopra295/status/988711683161051136?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Franbir-kapoors-comments-on-casting-couch-make-rajkumar-hirani-vidhu-vinod-chopra-laugh-out-loud%2F182251%2F&tfw_creator=JantaKaReporter&tfw_site=JantaKaReporter

https://twitter.com/wandererlko/status/988710699634376705?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Franbir-kapoors-comments-on-casting-couch-make-rajkumar-hirani-vidhu-vinod-chopra-laugh-out-loud%2F182251%2F&tfw_creator=JantaKaReporter&tfw_site=JantaKaReporter

https://twitter.com/ManikGup92/status/988710276630437888?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Franbir-kapoors-comments-on-casting-couch-make-rajkumar-hirani-vidhu-vinod-chopra-laugh-out-loud%2F182251%2F&tfw_creator=JantaKaReporter&tfw_site=JantaKaReporter

https://twitter.com/singularityz/status/988725375030079488?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Franbir-kapoor-troll-after-giving-reaction-casting-couch&tfw_creator=AmarUjalaNews&tfw_site=AmarUjalaNews

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच का बचाव करते हुए बेहद विवादित बयान दिया है। सरोज खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “ये तो बाबा आदम (पुराने समय) के जमाने से चला आ रहा है। हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकार के लोग भी करते हैं। तुम (मीडिया) फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हुए हो? वो (फिल्म जगत) कम से कम रोटी तो देती है, रेप करके छोड़ तो नहीं देती है।’

सरोज खान यहीं नहीं रूकीं उन्होंने आगे कहा कि, ‘यह लड़की के ऊपर निर्भर करता है कि वह क्या करना चाहती हो। तुम ऐसे लोगों के हाथ में नहीं आना चाहते तो मत आओ। अगर तुम्हारे पास कला है तो क्यों किसी को बेचोगे। फिल्म जगत के बारे में कुछ मत कहो वह हमारा माई-बाप है।”

वहीं, टॉलीवुड सिनेमा में काम देने के बहाने शोषण (कास्टिंग काउच) का आरोप लगाने वाली साउथ एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने सरोज खान के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, श्री रेड्डी ने कहा है कि सरोज मैम को लेकर मेरे मन में जो सम्‍मान था वो अब नहीं रहा है। सरोज मैम को ये बयान नहीं देना चाहिए था उनका ये बयान गलत रास्‍ते की तरफ इशारा कर रहा है, जो कि युवाओं के लिए ठीक नहीं है।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने निर्भया फंड पर मोदी सरकार को सुनाई खरी-खोटी, कहा- कोष का इस्तेमाल ठीक से न हो तो फिर कुछ नहीं बदलेगा
Next articleBJP ने वीडियो शेयर कर राहुल गांधी का उड़ाया मजाक, तो लोगों ने गलतियां दिखा PM मोदी को ही कर दिया ट्रोल