राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का सोमवार (19 जून) को एलान कर दिया गया। राष्ट्रपति चुनाव से पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने सबको चौंकाते हुए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए राजग का उम्मीदवार बनाने का एलान कर दिया।
फोटो: @narendramodiदलित-शोषित समाज की आवाज बुलंद करके बीजेपी में ऊंचा मुकाम हासिल करने वाले रामनाथ कोविंद को बीजेपी-नीत एनडीए ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर एक ‘मास्टर स्ट्रोक’ खेला है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादातर विपक्षी दल देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर किसी दलित को बैठाने का विरोध नहीं करना चाहेंगे।
अपने लंबे राजनीतिक जीवन में शुरू से ही अनुसूचित जातियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों तथा महिलाओं की लड़ाई लड़ने वाले कोविंद इस समय बिहार के राज्यपाल हैं। बीेजपी द्वारा साफ-सुथरी छवि और दलित बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना एक तरह से ‘मास्टर स्ट्रोक’ है।
दरअसल, लगभग सभी दलों के सियासी गुणा-भाग में दलितों का अलग महत्व है। ऐसे में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर दलित बिरादरी के व्यक्ति के चयन का विरोध करना किसी भी दल के लिए सियासी लिहाज से मुनासिब नहीं होगा। बीजेपी दलित मोर्चा तथा अखिल भारतीय कोली समाज के अध्यक्ष रह चुके कोविंद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
बीजेपी को उम्मीद है कि कोविंद यदि राष्ट्रपति बनते हैं तो आगामी चुनावों में उसे इसका फायदा मिल सकता है, क्योंकि कई राज्यों में दलित समुदाय की चुनाव में अहम भागीदारी है। इतना ही नहीं लोकजनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो रामविलास पासवान ने तो इतना तक कह दिया कि रामनाथ कोविंद के नाम का विरोध करने वाले दलित विरोधी माने जाएंगे।
हालांकि, सोशल मीडिया पर रामनाथ कोविंद को दलित के रूप में पेश करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की आलोचना हो रही है। एक यूजर्स ने ट्वीट किया, ‘हमारा दुर्भाग्य तो देखिये देश की सर्वोच्च संवैधानिक पद के चयन हेतु व्यक्ति की योग्यता से ज्यादा उसका दलित होना प्रचारित किया जा रहा है।’
"Advani ji u r no longer President in Waiting for NDA.Plz step aside&make way for our Dalit card oops #RamnathKovind for #PresidentialPoll " pic.twitter.com/1JXllnh42H
— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) June 19, 2017
हमारा दुर्भाग्य तो देखिये देश की सर्वोच्च संवैधानिक पद के चयन हेतु व्यक्ति की योग्यता से ज्यादा उसका दलित होना प्रचारित किया जा रहा है !!
— Shahrukh siddiqui (@srspoet) June 20, 2017
70सालो मे 13राष्ट्रपति बने,एक की भी जाति बताने की ज़रूरत नही पडी?
अब रामनाथ कोविंद,दलित है,बताना ज़रूरी?कोविंद मे जाति के अलावा कोई गुण नही?— Aniruddh Yadav (@YadavsAniruddh) June 20, 2017
So Ramnath Kovind set to be president! When in doubt, turn to a 'dalit' face. Political tokenism yet again for highest post? #RamnathKovind
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) June 19, 2017
ये दलित से याद आया वो योगी आदित्यनाथ ही थे न जिनसे मिलने के लिए गरीब दलितों को नहा कर आने के लिए कहा गया था उन्हें साबुन तेल दिया था ।
— RishiSaini सेवादल INC (@Rishi_INC) June 20, 2017
देश की दशा और दिशा का इस बात से पता चलता है की राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की योग्यता बस इतनी है की वो दलित है .@OfficeOfRG @INCIndia
— jitendra panwar (@thepanwar) June 20, 2017
भाजपा मे राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ जी दलित चेहरा बने है। उसी तरह मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज मुस्लिम चेहरा है॥ @DubeyAbhay_ pic.twitter.com/QWJEDDcFjp
— राजीव पाण्डेय (@AapkaRiporter) June 20, 2017
विपक्ष चाहे तो बड़ा दॉंव खेल सकता है।मीरा कुमार को आगे करके।BJP तो फँसेगी,बिहार की दलित बेटी के नाम पर नीतिश भी फंस जाएँगे।#RamnathKovind
— Vinod Kapri (@vinodkapri) June 19, 2017
Fact:-
कोई भी मीडिया:पत्रकार या राजनीतिक पार्टी #दलित के सिवा श्री कोविंद जी के ज्ञान की बात करना नही चाहता,भारतीय राजनीति की सच्चाई है! pic.twitter.com/iEPbEwGFoZ
— नमो_नमः✍ (@SaffronSangh) June 19, 2017
कहाँ तो नाम सुन रहे थे हरित क्रांति वाले स्वामीनाथन का।कहाँ दलित राजनीति की पेशक़दमी में ढूँढ़ लाए अपना ही बंदा।यहाँ भी कांग्रेसी कार्यशैली!
— Om Thanvi (@omthanvi) June 19, 2017
#RamNathKovind सिर्फ एक दलित नहीं, कानून के बड़े जानकार भी हैं. BJP प्रवक्ता भी रहे लेकिन कभी टीवी पर दिखे नहीं. विवादों से कोई नाता नहीं
— Manak Gupta (@manakgupta) June 19, 2017
दलित के राष्टपति बनने से दलितों को उतना ही लाभ होगा….
जितना मुख्तार अब्बास नकबी के कैविनेटमंत्री बनने से मुसलमानो को हुआ है??— Imran Khan (@imrankhanRRL) June 20, 2017