राम माधव ने की भविष्यवाणी, बोले- टूटेगा कांग्रेस का रिकॉर्ड, 2047 तक सत्ता में रहेगी बीजेपी, AAP विधायक ने पूछा- ‘काम से या EVM से’

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव 2019 में बंपर बहुमत हासिल कर एक इतिहास रच दिया है। इस जीत से उत्तसाहित भाजपा के महासचिव राम माधव ने शुक्रवार को एक बड़ी भविष्यवाणी की। राम माधव ने दावा किया कि बीजेपी 2047 तक देश की सत्ता पर काबिज रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस का रेकॉर्ड तोड़ देगी। उनके इन बयान पर दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) की नेता अलका लांबा उसने पूछा कि कैसे- ‘काम से या EVM से।’

राम माधव
File Photo: Bloomberg

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने शुक्रवार को त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘यदि कोई पार्टी सबसे ज्यादा सत्ता में रही है तो वह कांग्रेस है। कांग्रेस ने 1950 से 1977 तक देश में शासन किया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मोदी जी यह रेकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। 2047 में आजादी के 100वें वर्ष में प्रवेश करने तक बीजेपी सत्ता में काबिज रहेगी।’

राम माधव ने कहा कि उनकी पार्टी ने आम चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सेना की उपलब्धियों का सहारा नहीं लिया। हम पिछले पांच वर्षों में सांप्रदायिक अशांति, भ्रष्टाचार को रोकने में कामयाब रहे और मजबूत भारत का निर्माण करने तथा आर्थिक स्थिरता लाने के कारण हमें प्रचंड जीत मिली है।

राम माधव के इन बयानों से संबंधित एक खबर को शेयर करते हुए दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) से नाराज चल रहीं चांदनी चौकी से पार्टी विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर उनसे पूछा- ‘काम से या EVM से।’

Previous articleसीएम योगी आदित्यनाथ की कथित प्रेमिका वाला वीडियो ट्वीट करने पर यूपी पुलिस ने पत्रकार को दिल्ली से किया गिरफ्तार, पत्रकारों ने जताई नाराजगी
Next article20-day-old baby mercilessly killed in Gujarat, but no outrage since killers are not Muslim