लंबे समय से बीमार चल रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का शनिवार (24 अगस्त) को दिल्ली के एम्स अस्पताल में 12 बजकर 7 मिनट पर निधन हो गया था। रविवार को पूरे राजकीय सामान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अरुण जेटली के निधन पर राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं ने भी शोक व्यक्त किया और उनके परिवार को सांत्वना दी। इस बीच, अभिनेत्री राखी सावंत ने अरुण जेटली को लेकर सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट कर दिया है, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई। यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें है।
इस विवादास्पद वीडियो में राखी सावंत दावा करती नजर आ रही हैं कि उन्हें जेटली के निधन के बारे में पहले ही पता चल गया था क्योंकि उनके पास ईश्वरीय शक्ति है। राखी सावंत ने वीडियो में कहा, “दोस्तों नमस्कार, जेटली जी जो हमारे बीजेपी नेता हैं, वो हमारे बीच नहीं रहे। मैंने एक हफ्ते पहले नहीं 10 दिन पहले ही कह दिया था।”
वीडियो में राखी ने आगे कहा, “मुझे कभी-कभी ऐसे सपने आते हैं। मुझे पता चल जाता है, पता नहीं कैसे लेकिन ये ईश्वरीय ताकत है। थैंक्स टु गॉड के मेरे पास ये ईश्वरीय ताकत है। मुझे बस यही कहना है लोगों को कि उनकी आत्मा को शांति मिले और जेटली जी ने अपनी पोटली में से अच्छे-अच्छे बजट बनाए हैं पूरा हिंदोस्तान उनको याद रखेगा।”
राखी ने अपने वीडियो में आगे कहा, “दुनिया में ना हम कुछ लाए हैं जो ले जाएंगे दोस्तों। इसीलिए कभी किसी का बुरा मत सोचो न बुरा करो। जितना हो सके लोगों का अच्छा करो। आप कुछ भी नहीं लाए जो ले जाएंगे। इसीलिए देश का अच्छा सोचो, पड़ोसी का अच्छा सोचो, अपने परिवार का अच्छा सोचो। अपने सास ससुर की सेवा करो माता पिता की सेवा करो। जिंदगी एक ही बार मिलती है।”
राखी का यह वीडियो देख यूजर्स भड़क गए और उन्होंने अभिनेत्री को ट्रोल करना शुरु कर दिया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो उन्हें बुरी तरह लताड़ दिया। एक यूजर ने इस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो पर कमेंट किया, ‘कैसी औरत हो, शर्म नहीं आती।’ जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी बोलती रहती हो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “अब आपको इंडिया की बरबादी के भी सपने आने लगे।” बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत पहले भी सोशल मीडिया पर अपने वीडियो पोस्ट करने को लेकर विवादों में रही हैं।