दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर बुधवार (24 मई) की सुबह एक ट्रेन की छत पर अचानक धुआं निकलने लगा। जिससे वहां पर अफरा-तरफी मच गई, सुरक्षा के मद्देननजर को देखते हुए जिसके बाद ट्रेन को राजीव चौक स्टेशन पर खाली कराया गया।
photo- दैनिक जागरणमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सुबह 10:17 बजे की है। बताया जा रहा है कि सुबह बादली जा रही मेट्रो ट्रेन राजीव चौक पर खड़ी थी। इसी दौरान मेट्रो के अंतिम कोच के एयर कंडीशन (AC) से धुआं निकलने लगा। इससे चलते मेट्रो को खाली करवा कर जांच की गई।
Minor smoke reported from AC of a Delhi Metro at Rajiv Chowk, train evacuated at the station and passengers accommodated in the next train
— ANI (@ANI) May 24, 2017
इस पूरे घटनाक्रम में मेट्रो की यैल्लो लाइन पर कुछ देर के लिए मेट्रो सर्विस बाधित हुई। ख़बरो के मुताबिक, मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि वातानुकूलित प्रणाली में से धुआं आ रहा था। इसकी वजह इसके नियंत्रण सर्किट में संभावित खामी हो सकती है जो स्पार्क के कारण हुई होगी। बता दें कि, राजीव चौक दिल्ली के सबसे व्यस्त और भीड़-भाड़ वाले मेट्रो स्टेशनों में से एक माना जाता है।
#Delhi The train has been sent to depot for further analysis and investigation. Train services running normal on the line
— ANI (@ANI) May 24, 2017