‘तुम्हारी न्यूज़ और ट्वीट देखकर तो लगता है सपने में भी मुसलमान आते होंगे’, अपने ट्वीट को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे है रजत शर्मा

0

वरिष्ठ पत्रकार और समाचार चैनल इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा अपने एक ट्वीट को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। रजत शर्मा के ट्वीट पर एक यूजर्स ने यहां तक कह दिया कि तुम्हारी न्यूज़ और ट्वीट देखकर तो लगता है सपने में भी तुम्हें मुसलमान ही नजर आते होंगे।

रजत शर्मा
फाइल फोटो

दरअसल, रजत शर्मा ने गुरुवार (23 अप्रैल) को एक कोरोना को लेकर एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “नागपुर के अब्दुल लतीफ़ ने कोरोना छुपाया। उनके मरने के बाद पता चला कि वो अपने बेटों, बहू, भाई, भाभी, बेटियों, दामाद, पोतों समेत पूरे कुनबे को इन्फ़ेक्शन दे गए। जो दोस्त मिले अनजाने में वो भी शिकार हुए। कुल 55 पोज़िटिव आ चुके और 144 की रिपोर्ट अभी आनी है। नागपुर वाले हैरान हैं।”

रजत शर्मा अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “ऐसी कैसी ट्रेनिंग मिली होगी इन महाशय को कि सारे देश में एक अब्दुल लतीफ ही नज़र आया इन्हें? क्या इनका मुरैना में कवारण्टाइन किये 26000 लोगों पर कोई ट्वीट आया? क्या इनका दुबई से लौटे सुरेश पर कोई ट्वीट आया जिसकी वजह से 3000 लोगों की बस्ती सील करनी पड़ी है? कभी तो पत्रकार बनो ना!!”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “रजत दलाल आपको इस देश में सिर्फ अब्दुल लतीफ ही नजर आया और दुबई से आए सुरेश 100 से ज्यादा लोगों को कोरोना किया वो आपको नजर नहीं आया। रजत दलाल इतनी पक्षपाती पत्रकारिता भी मत करो जो लोग आपको पत्रकार कम दलाल ज्यादा समझे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “तुम्हारी न्यूज़ और ट्वीट देखकर तो लगता है सपने में भी मुसलमान आते होंगे।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट

Previous articleउत्तर प्रदेश: दो मासूम बच्चियों को टॉफी का लालच देकर युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
Next articleAfter Abhishek Bachchan’s taunt, Sonam Kapoor launches veiled attack against Farah Khan for terse Instagram video criticising actresses like Disha Patani, Katrina Kaif