वरिष्ठ पत्रकार और समाचार चैनल इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा अपने एक ट्वीट को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। रजत शर्मा के ट्वीट पर एक यूजर्स ने यहां तक कह दिया कि तुम्हारी न्यूज़ और ट्वीट देखकर तो लगता है सपने में भी तुम्हें मुसलमान ही नजर आते होंगे।

दरअसल, रजत शर्मा ने गुरुवार (23 अप्रैल) को एक कोरोना को लेकर एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “नागपुर के अब्दुल लतीफ़ ने कोरोना छुपाया। उनके मरने के बाद पता चला कि वो अपने बेटों, बहू, भाई, भाभी, बेटियों, दामाद, पोतों समेत पूरे कुनबे को इन्फ़ेक्शन दे गए। जो दोस्त मिले अनजाने में वो भी शिकार हुए। कुल 55 पोज़िटिव आ चुके और 144 की रिपोर्ट अभी आनी है। नागपुर वाले हैरान हैं।”
नागपुर के अब्दुल लतीफ़ ने कोरोना छुपाया. उनके मरने के बाद पता चला कि वो अपने बेटों, बहू, भाई, भाभी, बेटियों, दामाद, पोतों समेत पूरे कुनबे को इन्फ़ेक्शन दे गए. जो दोस्त मिले अनजाने में वो भी शिकार हुए. कुल 55 पोज़िटिव आ चुके और 144 की रिपोर्ट अभी आनी है. नागपुर वाले हैरान हैं.
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) April 23, 2020
रजत शर्मा अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “ऐसी कैसी ट्रेनिंग मिली होगी इन महाशय को कि सारे देश में एक अब्दुल लतीफ ही नज़र आया इन्हें? क्या इनका मुरैना में कवारण्टाइन किये 26000 लोगों पर कोई ट्वीट आया? क्या इनका दुबई से लौटे सुरेश पर कोई ट्वीट आया जिसकी वजह से 3000 लोगों की बस्ती सील करनी पड़ी है? कभी तो पत्रकार बनो ना!!”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “रजत दलाल आपको इस देश में सिर्फ अब्दुल लतीफ ही नजर आया और दुबई से आए सुरेश 100 से ज्यादा लोगों को कोरोना किया वो आपको नजर नहीं आया। रजत दलाल इतनी पक्षपाती पत्रकारिता भी मत करो जो लोग आपको पत्रकार कम दलाल ज्यादा समझे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “तुम्हारी न्यूज़ और ट्वीट देखकर तो लगता है सपने में भी मुसलमान आते होंगे।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
ऐसी कैसी ट्रेनिंग मिली होगी इन महाशय को कि सारे देश में एक अब्दुल लतीफ ही नज़र आया इन्हें?
क्या इनका मुरैना में कवारण्टाइन किये 26000 लोगों पर कोई ट्वीट आया?
क्या इनका दुबई से लौटे सुरेश पर कोई ट्वीट आया जिसकी वजह से 3000 लोगों की बस्ती सील करनी पड़ी है?कभी तो पत्रकार बनो ना!!
— True Indian (@TrueInd26978997) April 23, 2020
तुम्हारी न्यूज़ औऱ ट्वीट देखकर तो लगता है सपने में भी मुसलमान आते होंगे।
— शिल्पा राजपूत ~ भारतीय ?? (@Shilpa_Bhartiy) April 23, 2020
रजत दलाल आपको इस देश में सिर्फ अब्दुल लतीफ
ही नजर आयाऔर दुबई से आए सुरेश 100 से ज्यादा लोगों को
कोरोना किया वो आपको नजर नहीं आयारजत दलाल इतनी पक्षपाती पत्रकारिता भी मत करो जो लोग आपको पत्रकार कम दलाल ज्यादा समझे pic.twitter.com/sgImiOroe9
— mohd Hashim ik (@MD___hashim) April 23, 2020
@DGPMaharashtra @CMOMaharashtra रजत बीमार चल रहा है जहां हम सब कोरोना महामारी से लड़ हैं वहीं ये किराए का पतलकार अभी भी सांप्रदायिक पोस्ट डाल रहा है
इन्हीं भारत के मक्कार पत्रकारों के वजह से आज भारत में प्रेस सूचकांक 142वे स्थान पर है @GopalPrsad30#MediaVirus #Covid19India— Khalid Rehan (@CAA_UNLAWFUL) April 23, 2020
बस कर बे दल्ले हिंदू होने का मतलब यह नहीं कि अंधे हो गए हैं कुछ देखते नहीं है
— Deepudeepu (@Deepude89229541) April 23, 2020
जहाँगीरपूरी दिल्ली का मामला याद है की नही आप को जिस मे एक ही घर के 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये थे उस मे क्या हुआ जरा बतायेगे आप?
— Anoop Meena (@AnoopMeena14) April 23, 2020
#गजक_शर्मा जी ये नी दिखाई दे रहा है तुम को
या फिर जहर उगलने की आदत हो गयी है!!@IRSHADKhanIKSK1 @irfanKh79621560 pic.twitter.com/iuZxjYxDGV— mahir_aazad (@AazadMahir) April 23, 2020
अपना भी चेकअप करा लो बाबा, तुम लोग नफ़रत के साथ साथ लोगों में कोरोना भी फैला रहे हो
— Khateeb Hasani (@hasani_khateeb) April 23, 2020