VIDEO: नशे में धुत वाहन चालक ने मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को 50 फीट तक घसीटा, लोगों ने ऐसे बचाई जान

0

राजस्थान के भीड़भाड़ वाले माहौल माउंट आबू के देलवाड़ा में मंगलवार (27 जून) को नशे में घुत एक वाहन चालक ने अपना नियत्रण खो दिया जिससे एक भीषण हादसा हो गया। पहले इस वाहन चालक ने कर्इ गाड़ियों को टक्कर मारते हुए मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे महिला एवं पुरूष दोनों ही गाड़ी के आगे करीब 50 फीट तक घसीटते रहे।

यह पूरी घटना पास बनी एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वीडियों में आप देख सकते है कि, कैसे राहगीरों और दुकानदारों ने कार के ड्राइवर को जबरन रोका जिसके बाद दंपत्ति को कार के नीचे से निकाला

ख़बरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि, वाहन चालक कांफी नशे में था और जिसके चलते वो कार पर नियंत्रण नहीं रख सका। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन समेत आरोपी को हिरासत में लिया, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। कार चालक का नाम वसीम खान बताया जा रहा है।

 

 

Previous articleराष्ट्रपति चुनाव: सोनिया-मनमोहन की मौजूदगी में मीरा कुमार ने दाखिल किया नामांकन
Next articleMeira Kumar files nomination for president