प्रियंका के बाद अब राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, पूछा- “मोदीजी क्या बारिश के दौरान सभी विमान रडार से गायब हो जाते हैं?”

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में रडार वाले ताजा बयान से जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, हाल ही में पीएम मोदी ने न्यूज नेशन को दिए एक इंटरव्यू में बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बात करते हुए एक ‘दिव्य ज्ञान’ दिया और दावा किया था कि उन्होंने तब सेना के बड़े अधिकारियों को सुझाया था कि बादलों की वजह से पाकिस्तान के रडार चकमा खा सकते हैं, जिससे हमारे लड़ाकू विमानों को मदद मिलेगी।

पीएम मोदी अपने रडार वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। मोदी सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के साथ-साथ राजनीतिक दलों के भी निशाने पर हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद अब उनके भाई और पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रडार वाले बयान पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के रडार से बचाने वाले बादल’ वाले दावे का मजाक उड़ाया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया (वेबसाइट पर भाषण का वीडियो भी है) के मुताबिक, राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के नीमच में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की समझ पर सवाल उठाते हुए कहा, “मोदी कहते हैं कि वायुसेना के लोग बैठे थे, बालाकोट की बात चल रही थी, वायुसेना के लोगों ने कहा, बमिग करना है, वे मेरे (मोदी) पास आए और कहा कि मौसम खराब है, इसके बाद नरेंद्र मोदी जी वायुसेना के अफसरों से कहते हैं इससे फायदा होगा। बादल में, आंधी में, तूफान में रडार हवाई जहाज को नहीं देख पाएगा।”

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के बयान पर सवाल उठाते हुए उनसे पूछा, “अच्छा… नरेंद्र मोदी जी जब भारत में बारिश, आंधी-तूफान आता है तो क्या पूरे के पूरे हवाई जहाज रडार से बाहर हो जाते हैं क्या?” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, “आपने आम खाना और कुर्ता काटना तो देश के लोगों को सिखा दिया, मगर यह बता दीजिए कि बीते पांच सालों में हिदुस्तान के करोड़ों बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया। आपने किसानों का साथ देने का वादा किया था, लेकिन मंदसौर में किसानों पर आपकी पुलिस (शिवराज कार्यकाल) ने गोली चलाई, तब आप खड़े नहीं दिखे।”

प्रियंका गांधी ने भी कसा था तंज

बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी के रडार वाले बयान का मजाक उड़ाया था। प्रियंका गांधी ने इंदौर में अपने रोड शो के समापन के बाद पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था, “ये इतने बड़े रक्षा विशेषज्ञ हैं कि उन्होंने (पीएम मोदी) खुद तय कर लिया कि जहाज कौन बनाएगा, जिसने कभी जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया, वह बनाएगा। उसको जमीन दे दी, उसको (अनिल अंबानी) कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया। एचएएल से बनवाया नहीं, जिसने पचासों साल के लिए जहाज बनाया।’”

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने क्लाउडी मौसम और रडार का जिक्र कर पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए आगे कहा था, “इतने बड़े रक्षा विशेषज्ञ हैं कि उन्होंने सोचा कि ऐसा काम करेंगे, मौसम क्लाउडी है, रडार पर नहीं आएंगे लेकिन ये रडार पर आ गए हैं। और चाहें बारिश का मौसम हो, चाहे खुली धूप हो, सब समझ गए हैं कि इनकी राजनीति की सच्चाई क्या है।” गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के रडार वाले बयान की कई विपक्षी नेताओं ने भी सवाल उठाए हैं।

क्या कहा था पीएम मोदी ने?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में न्यूज नेशन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि खराब मौसम के कारण रक्षा विशेषज्ञ बालाकोट हवाई हमले को टालना चाहते थे, लेकिन उन्होंने उनकी शंका खत्म करते हुए अपनी सलाह दी कि वह हमला कर दें। पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले के बारे में मोदी ने कहा था, ‘‘हवाई हमले के दिन मौसम अच्छा नहीं था। विशेषज्ञों के मन में यह बात समा गई थी कि हमले का दिन बदला जाना चाहिए। लेकिन मैंने सुझाव दिया कि बादलों के कारण हमारे विमानों को रडार (पाकिस्तानी) की पकड़ में आने से बचने में मदद मिलेगी।’’

शनिवार को दिए इसी इंटरव्यू में पीएम मोदी ने दावा किया था कि उन्होंने पहली बार 1988 में डिजिटल कैमरा और ई-मेल का इस्तेमाल किया था। मोदी ने इंटरव्यू में कहा था, ‘‘मैंने पहली बार 1987-88 में डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल किया और उस वक्त बहुत कम लोगों के पास ई-मेल होता था। लालकृष्ण आडवाणी की एक रैली थी और मैंने अपने कैमरे से उनकी तस्वीर ली। फिर मैंने तस्वीर दिल्ली भेज दी और वह अगले दिन रंगीन रूप में प्रकाशित हुई। इस पर आडवाणीजी को बड़ा आश्चर्य हुआ था।’’

मोदी के इन दोनों बयानों के बाद सोशल मीडिया में खूब मीम और चुटकुले साझा किए गए। विपक्षी पार्टियों ने इस बयान को लेकर मोदी पर हमला भी बोला है। वहीं मोदी के इस दावे से सोशल मीडिया यूजर्स हैरान और परेशान है। बता दें कि सात चरणों में होने वाला लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को शुरू हुआ था और 19 मई को समाप्त होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

Previous articleलालू प्रसाद यादव के बाद अब तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार के नाम लिखा खुला पत्र
Next articleउत्तर प्रदेश: अमेठी के बाद अब डुमरियागंज में स्ट्रांग रूम से EVM निकाले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा विवाद, देखिए वीडियो