अपने जन्मदिन से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी नानी के साथ थोड़ा समय बिताने के लिए मंगलवार(13 जून) को विदेश रवाना हो गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, कुछ दिनों के लिए अपनी नानी और परिवार से मिलने के लिए यात्रा करूंगा। उनके साथ कुछ समय बिताने के लिये उत्सुक हूं।
फाइल फोटो।मोदी सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर राहुल गांधी ने सरकार पर आक्रामक रवैया अपनाया था। उन्होंने मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिवारों से मुलाकात भी की थी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि वे इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि राहुल का प्रवास कितने दिनों का होगा, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि वह अपने ननिहाल पक्ष के साथ विदेश में अपना जन्मदिन मनाएंगे।
Will be travelling to meet my grandmother & family for a few days. Looking forward to spending some time with them!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2017
राहुल 19 जून को 47 वर्ष के हो जाएंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष की यह यात्रा राष्टपति चुनाव को लेकर होने वाली अहम बैठकों के बीच हो रही है। इसके लिये अधिसूचना जारी करने और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी।
17 जुलाई को होने वाले राष्टपति चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार करने के लिये आज(14 जून) विपक्ष के तमाम नेताओं के सभी महत्वपूर्ण उप समूह बैठक करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी की छुट्टियों को लेकर पहले भी विवाद होता रहा है, हालांकि इस बार उन्होंने खुद जानकारी दी है कि वह अपनी नानी से मिलने जा रहे हैं।
लेकिन अब छुट्टी पर जाने के कारण विपक्षी दलों के नेताओं समेत सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी चुटकी लेना शुरू कर दिया है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इशारों-इशारों में इसे राहुल का बचपना बता दिया। वहीं, पत्रकार अनुराग मुस्कान ने लिखा, मंदसौर के बाद राहुल का इटली जाना बिलकुल वैसा ही है जैसे कोई दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने के बाद नानी का घर छुट्टियां बिताने जाए।
पढ़िए मजेदार ट्वीट:-
मंदसौर के बाद राहुल का इटली जाना बिलकुल वैसा ही है जैसे कोई दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने के बाद नानी का घर छुट्टियां बिताने जाए.
— Anuraag Muskaan (@anuraagmuskaan) June 13, 2017
बवाल काटने की ज़रूरत नहीं है।
…सब बच्चे गर्मी की छुट्टियों में नानी के यहां जाते हैं— Kirtish Bhatt (@Kirtishbhat) June 13, 2017
राहुल महाभारत काल में होते तो युद्ध 18दिन की जगह180दिन होता,हर2दिन की लडाई के बाद #Pappu 10-15 दिन की छुट्टी मनाने इटली या बैंकाक जाते pic.twitter.com/r7Yb6PfEZm
— राधेश्याम वशिष्ठ हिन्दू ???✳️?️?? (@radheshayams933) June 14, 2017
सही है गर्मी छुट्टी है, जुलाई में स्कूल खुलने से पहले..
— Vikrant (@vikrantkumar) June 13, 2017
https://twitter.com/radhika952/status/874800853613502465
नानी के घर जाऊंगा, खूब मलाई खाऊंगा । मोटा होकर आऊंगा , फिर अगला धरना कर पाऊंगा ?
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) June 13, 2017
https://twitter.com/EOGJCTo7p7hioL2/status/874640719738228736
I'm totally free & life's a walk on the beach.#SilverSpoon pic.twitter.com/UJLFVpoE2J
— Amrita Bhinder (@amritabhinder) June 13, 2017
https://twitter.com/sirpareshraval/status/874589577603944448
पार्ट टाइम राजनीतिज्ञ राहुल गांधी अपनी नानी से मिलने इटली जा रहे है.हल्ला क्यूँ भाई??क्या बच्चे छुट्टियों का मज़ा भी ना लें??
— Rahul Pandit (@pancham_rahul) June 13, 2017