पिछले दिनों ‘जनता का रिपोर्टर’ द्वारा राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे को लेकर किए गए खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया। कांग्रेस राफेल डील पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को बख्शने के मूड में नहीं हैं। ‘जनता का रिपोर्टर’ द्वारा उठाए गए सवाल के बाद सरकार और विपक्ष के बीच सौदे को लेकर घमासान जारी है।
एक ओर जहां केंद्र सरकार इस सौदे को गोपनीयता का हवाला देकर सार्वजनिक करने से बच रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसमें घोटाले का आरोप लगा रही है। इसी बीच, राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
मंगलवार (24 जुलाई) को राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने व्यक्तिगत रूप से फ्रांस के साथ बातचीत की और इस दौरान रहे चारों रक्षामंत्रियों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार में अब तक जितने भी रक्षा मंत्री हुए उनमें से किसी को यह पता नहीं है कि फ्रांस में अचानक से यह विमान सौदा कैसे बदल दिया गया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल से जुड़ा एक कार्टून शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘2014 से भारत ने चार आनेजाने वाले रक्षा मंत्री देखे। हमें अब पता चला है कि क्यों। अब हमें पता चला कि ऐसा क्यों था। इससे प्रधानमंत्री को पूरा मौका मिला कि वह फ्रांस के साथ निजी तौर पर राफेल को लेकर फिर से बातचीत करें।’
साथ ही उन्होंने लिखा, ‘भारत (2014 से) चार राफेल मंत्री देख चुका है। लेकिन इनमें से किसी को पता नहीं है कि असल में फ्रांस में क्या हुआ था। सिर्फ प्रधानमंत्री को पता है। लेकिन वे इस बारे में बोलेंगे नहीं!’
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष के चार मंत्रियों का संदर्भ में अरूण जेटली (दो बार रक्षा मंत्री), मनोहर पर्रिकर और निर्मला सीतारमण से है।
Since 2014, India has had 4 revolving Raksha Mantris.
Now we know why. It gave the PM space to personally re-negotiate RAFALE with the French.
India has had 4 “RAFALE Mantris”. But, none of them know what really transpired in France. Except the PM.
But he won’t speak! pic.twitter.com/exNkm9mn8T
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 24, 2018
बता दें कि इससे पहले रविवार को भी राहुल गांधी ने राफेल सौदे में गोपनीयता संबंधी समझौते को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया था। साथ ही पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि विमान की कीमतों के बारे में पूछे जाने पर मोदी घबराते हैं।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘हमारी रक्षा मंत्री ने कहा कि वह (खुलासा) करेंगी या लेकिन अब कह रही हैं कि खुलासा नहीं करेंगी। वह ‘गोपनीय है’ और ‘गोपनीय नहीं है’ के बीच फंसी हुई हैं। जब प्रधानमंत्री से राफेल की कीमत के बारे में पूछा जाता है तो वह घबराते हैं और मेरी आंखों में आंख डालकर नहीं देख पाते। निश्चित तौर पर घोटाले की बू आती है।’
Our Defence Minister said she would, but now she won’t.
She flip flops between “it’s-not-a-secret” & “it’s-a-BIG-secret”.
The PM squirms when asked about the price of RAFALE and refuses to look me in the eye.
Sure smells like a scam. #RAFALEscam
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 22, 2018