राफेल सौदा: राहुल गांधी ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, बोले- सरकार का कोई रक्षा मंत्री नहीं जानता फ्रांस में क्या हुआ था

0

पिछले दिनों ‘जनता का रिपोर्टर’ द्वारा राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे को लेकर किए गए खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया। कांग्रेस राफेल डील पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को बख्शने के मूड में नहीं हैं। ‘जनता का रिपोर्टर’ द्वारा उठाए गए सवाल के बाद सरकार और विपक्ष के बीच सौदे को लेकर घमासान जारी है।

एक ओर जहां केंद्र सरकार इस सौदे को गोपनीयता का हवाला देकर सार्वजनिक करने से बच रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसमें घोटाले का आरोप लगा रही है। इसी बीच, राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

file photo- @INCIndia

मंगलवार (24 जुलाई) को राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने व्यक्तिगत रूप से फ्रांस के साथ बातचीत की और इस दौरान रहे चारों रक्षामंत्रियों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार में अब तक जितने भी रक्षा मंत्री हुए उनमें से किसी को यह पता नहीं है कि फ्रांस में अचानक से यह विमान सौदा कैसे बदल दिया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल से जुड़ा एक कार्टून शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘2014 से भारत ने चार आनेजाने वाले रक्षा मंत्री देखे। हमें अब पता चला है कि क्यों। अब हमें पता चला कि ऐसा क्यों था। इससे प्रधानमंत्री को पूरा मौका मिला कि वह फ्रांस के साथ निजी तौर पर राफेल को लेकर फिर से बातचीत करें।’

साथ ही उन्होंने लिखा, ‘भारत (2014 से) चार राफेल मंत्री देख चुका है। लेकिन इनमें से किसी को पता नहीं है कि असल में फ्रांस में क्या हुआ था। सिर्फ प्रधानमंत्री को पता है। लेकिन वे इस बारे में बोलेंगे नहीं!’

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष के चार मंत्रियों का संदर्भ में अरूण जेटली (दो बार रक्षा मंत्री), मनोहर पर्रिकर और निर्मला सीतारमण से है।

बता दें कि इससे पहले रविवार को भी राहुल गांधी ने राफेल सौदे में गोपनीयता संबंधी समझौते को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया था। साथ ही पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि विमान की कीमतों के बारे में पूछे जाने पर मोदी घबराते हैं।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘हमारी रक्षा मंत्री ने कहा कि वह (खुलासा) करेंगी या लेकिन अब कह रही हैं कि खुलासा नहीं करेंगी। वह ‘गोपनीय है’ और ‘गोपनीय नहीं है’ के बीच फंसी हुई हैं। जब प्रधानमंत्री से राफेल की कीमत के बारे में पूछा जाता है तो वह घबराते हैं और मेरी आंखों में आंख डालकर नहीं देख पाते। निश्चित तौर पर घोटाले की बू आती है।’

Previous articleग्रेटर नोएडा से दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आतंकी
Next articleगुजरात: 2015 दंगा मामले में हार्दिक पटेल को 2 साल की सजा, बीजेपी विधायक के दफ्तर में की थी तोड़फोड़