गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले में घुसकर प्रदर्शनकारी किसानों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की, जिसकी तस्वीरें व वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक दिन बाद इन उपद्रवियों को हुड़दंग की कहानी बयां करती लाल किले के भीतर की तस्वीरें अब बाहर आ रही हैं।
सामने आई इन तस्वीरों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस समय लाल किले का मंजर कितना भयावह रहा होगा जब ये उपद्रवी लाल किले में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे होंगे। लाल किले के अंदर मौजूद संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लाल किले के अंदर का क्या हाल है। चीजें टूटी पड़ी हैं, बिखरी हैं किसानों की भीड़ ने लाल किले के अंदर की तस्वीर बदल दी है।
#WATCH: Broken shards of glass, scattered pieces of paper and vandalised ticket counter seen at the Red Fort in Delhi.
A group of protestors climbed to the ramparts of the fort and unfurled flags on January 26. pic.twitter.com/myCOU9QrJK
— ANI (@ANI) January 27, 2021
लाल किले से निकली एक और तस्वीर जिसमें उपद्रवियों ने मेज, कुर्सी सहित कई सामान तोड़कर उन्हें बिखरा दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि, इस दौरान उपद्रवियों ने लाल किले से कुछ सामान भी चोरी किए हैं क्योंकि कई सामान वहां से अब गायब दिखाई दे रहे हैं।
Delhi: Visuals of vandalised ticket counter, metal detector gate, broken shards of glass and Police caps seen at the premises of Red Fort. pic.twitter.com/4kcR9p1omB
— ANI (@ANI) January 27, 2021
गौरतलब है कि, 26 जनवरी के दिन उपद्रवियों ने लाल किले में जमकर उत्पात मचाया। पहले ट्रैक्टर से गेट तक पहुंचे, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, उसके बाद भीड़ में मौजूद लोगों ने उनके साथ मारपीट की। उपद्रवियों की भीड़ पुलिस पर इस कदर हावी थी कि उनको अपने को बचाने के लिए किले के बाहर बनी नहर में कुदना पड़ा।
#WATCH | Delhi: Protestors attacked Police at Red Fort, earlier today. #FarmersProtest pic.twitter.com/LRut8z5KSC
— ANI (@ANI) January 26, 2021
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने लालकिले के घटनास्थल वाली जगह पहुंचकर वहां का जायजा लिया है। संस्कृति मंत्रालय लाल किले में हुए नुकसान पर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौपेगा।