पश्चिम बंगाल चुनाव: क्लबहाउस ऑडियो चैट लीक मामले पर प्रशांत किशोर ने दी प्रतिक्रिया, बोले- पूरा ऑडियो जारी करे BJP

0

पश्चिम बंगाल में आज चौथे चरण का मतदान चल रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के IT सेल के हेड अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो चैट लीक किया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। ऑडियो चैट में वह क्लबहाउस ऐप पर कुछ चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कह रहे हैं कि राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समान लोकप्रिय हैं।

प्रशांत किशोर
फाइल फोटो: प्रशांत किशोर

अमित मालवीय ने यह ऑडियो टेप अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। प्रशांत किशोर यह भी कह रहे हैं कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर है और 50% से अधिक हिन्दू मोदी की वजह से भाजपा को वोट करेंगे। ऑडियो में प्रशांत किशोर खुद कुबूल करते हैं कि बंगाल में भाजपा की सुनामी है, पीएम नरेंद्र मोदी बहुत पॉपुलर हैं। टेप में प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि पीएम मोदी पूरे देश में एक कल्ट की तरह हैं, लोग उन्हें भगवान की तरह मानते हैं।

हालांकि, सोशल मीडिया पर यह ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि ऑडियो का चुनिंदा हिस्सा लीक करने के बजाय भाजपा को पूरा ऑडियो डालना चाहिए। प्रशांत किशोर के इस टेप पर भाजपा के नेताओं के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।

वायरल ऑडियो क्लिप पर प्रशांत किशोर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘यह खुशी की बात है कि बीजेपी के लोग मेरे क्लबहाउस चैट को अपने नेताओं के संबोधन से अधिक महत्व देते हैं। यह हमारे चैट का एक छोटा हिस्सा है। उनसे अपील है कि पूरा हिस्सा जारी करें।’

अमित मालवीय ने एक के बाद एक कुल चार ट्वीट किए हैं। मालवीय ने लिखा है, ”क्लबहाउस की एक सार्वजनिक बातचीत में, ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार का मानना ​​है कि टीएमसी के आंतरिक सर्वेक्षणों में भी भाजपा जीत रही है। वोट मोदी के लिए है, ध्रुवीकरण एक वास्तविकता है। बंगाल की 27 प्रतिशत आबादी मतुआ समुदाय भाजपा के लिए वोट कर रही है। बीजेपी के पास जमीन पर कैडर है।”

अमित मालवीय ने आगे लिखा, ”ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार यह मान रहे हैं कि वाम, कांग्रेस और टीएमसी ने पिछले 20 वर्षों में मुस्लिम तुष्टिकरण किया है। इसके चलते जमीन पर आक्रोश है और हिंदुओं का ध्रुवीकरण हुआ है। बोलने वालों को एहसास नहीं था कि चैट सार्वजनिक थी!”

अमित मालवीय ने एक और चैट की बातचीत को शेयर करते हुए लिखा, ”मोदी बंगाल में बेहद लोकप्रिय हैं और इसमें कोई शक नहीं है। देश भर में उनके फॉलोअर्स हैं। ममता बनर्जी के रणनीतिकार ने कहा कि टीएमसी के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी है, ध्रुवीकरण एक वास्तविकता है।”

Previous articleपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: वोटिंग के दौरान हिंसा, कूचबिहार में BJP और TMC के कार्यकर्ता भिड़े; CISF की फायरिंग में चार लोगों की मौत
Next articleBJP jumps on to Prashant Kishor’s confession on defeat in Bengal polls; Mamata Banerjee’s campaign manager asks BJP to release full audio of his chat