हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। यूपी के औरेया जिले में ऑन ड्यूटी के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसवाले पेड़ के नीचे अपने दोस्तों के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सूबे के औरेया जिले की बताई जा रही है। वीडियो में पांच लोग डांस करते नजर आ रहे हैं। इन पांचों युवकों में से दो ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद सूबे के आला-अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। कहा जा रहा है कि जांच की रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, अभी तक किसी भी पुलिसकर्मी को लेकर कोई कार्रवाई की खबर सामने नहीं आई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे अपनी डायल 100 जीप से बाहर खड़े पुलिसकर्मी बेसुध होकर पेड़ के नीचे जमकर नाच रहे हैं। यहां तक की दोनों पुलिसकर्मियों ने वर्दी भी ठीक से नहीं पहनी हुई है।
वायरल हो रहें इस वीडियो में दिख रहा है कि दो पुलिसवाले मस्ती में झूम रहे हैं और पीछे यूपी पुलिस की गाड़ी भी खड़ी नजर आ रही है। तेज आवाज में गाना भी बज रहा है। दोनों में से एक पुलिसवाला सिर पर साफा बांध नाचता दिख रहा है। वीडियो में कुछ ही देर में तीनों युवक डांस करना बंद कर देते हैं लेकिन दोनों पुलिसवाले लगातार नाच रहे हैं।
हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब उत्तर प्रदेश पुलिस के दामन पर ऐसा शर्मनाक दाग लगा है। इससे पहले भी पुलिस को शर्मसार करते कई मुद्दे सामने आ चुके हैं।
भोजपुरी गाने पर यूपी के पुलिसवालों ने ऑन ड्यूटी लगाए ठुमके
भोजपुरी गाने पर यूपी के पुलिसवालों ने ऑन ड्यूटी लगाए ठुमके
Posted by जनता का रिपोर्टर on Tuesday, 18 September 2018