उत्तर प्रदेश: बलिया में पत्रकार रतन सिंह की हत्या मामले में थाना प्रभारी निलंबित, 6 गिरफ्तार; योगी सरकार परिजनो को देगी 10 लाख की मदद

0

उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार देर शाम निजी न्यूज चैनल के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में बलिया जनपद के फेफना थाना के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं, रतन सिंह के परिजनो को राज्य सरकार दस लाख रूपये की आर्थिक मदद देगी।

उत्तर प्रदेश

गौरतलब है कि, बलिया में सोमवार देर शाम सहारा समय न्यूज चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो भाग निकले। घटना के बाद पहुंचे एसपी देवेंद्र नाथ, समेत कई अधिकारी तहकीकात में रात भर जुटे रहे। इस मामले में अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पत्रकार के परिजन को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। बलिया पुलिस अधीक्षक के पीआरओ विवेक पांडेय ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि कई अन्य की तालाश जारी है।

आजमगढ़ के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि मामले में 10 आरोपी हैं। इनमें कई मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गये हैं। जो फरार हैं उनकी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में पत्रकारिता से संबंधित कोई बात शामिल नहीं है। यह पूरी तरह से दो पक्षों के बीच जमीन विवाद का मामला है।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक पत्रकार के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने उनके परिवार को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Previous article“चिंगारी कोई भड़के, तो सावन उसे बुझाये…”: ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के लाइव शो में ही गाना गाने लगे BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा
Next articleउत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद, कानपुर में फाइनेंस कंपनी के मालिक की चाकू से गोदकर हत्या