इंदौर के एक किसान ने पीएम मोदी को ट्वीट कर किसानों को सब्जी की बिक्री में हो रहे घाटे के बारे में बताया है। इंदौर के किसान राजा चौधरी ने पीएम मोदी को ट्वीट कर बताया कि उसने 20 क्विंटल आलू 1075 रुपए में बेचे, लेकिन इसे मंडी तक पहुंचाने में 1074 रुपए खर्च हो गए। इसका मतलब किसान ने 20 क्विंटल आलू बेचकर सिर्फ 1 रुपये ही कमाए।
एनडीटीवी की ख़बर के अनुसार, किसान ने यह भी दावा किया है कि पिछली बार भी उसने 1620 रुपए के आलू बेचे थे जबकि उसका खर्चा 2393 रुपए का हुआ था इस हिसाब से किसान को 773 रुपए का घाटा हुआ था। किसान राजा चौधरी का दावा है कि उसने अपने सारे बिल संभाल कर रख रखे हैं।
2000 किलो आलू की कीमत १ रुपया इसमें बताओ कितना रुपया किलो मिलेगा किसान को ? विद्वान गुना भाग और जोड़ कर बताये |@PMOIndia pic.twitter.com/Kb9Vyh3sH5
— Kedar ShankarLal (@KedarSirohi) February 28, 2017
बता दें कि, किसान यूनियन के सदस्य केदार सिरोही ने आमदनी और खर्च का बिल ट्विटर पर शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शेयर किया है। ट्वीट में लिखा है, 2000 किलो आलू की कीमत 1 रुपया इसमें बताओ कितना रुपया किलो मिलेगा किसान को? विद्वान गुना भाग और जोड़ कर बताये। वहीं सरकार कि और से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नही मिली है।