प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन की अपनी ऐतिहासिक इजराइल यात्रा पूरी करने के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग शहर पहुंच गए हैं। हैम्बर्ग में 7-8 जुलाई को जी-20 शिखर-सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी की इजराइल की तीन दिवसीय यात्रा गुरुवार(6 जुलाई) को समाप्त हुई।
Photo: @netanyahuइससे पहले पीएम मोदी और उनके इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बेहतरीन तालमेल और दोस्ती की झलक उस वक्त एक बार फिर देखने को मिली जब दोनों नेताओं ने समुद्र तट पर टखने तक पानी में खड़े होकर एक दूसरे से संवाद किया। दोनों नेता उत्तरी इजराइल के ओलगा बीच पर समुद्र पर पानी के शोधन की प्रौद्योगिकी के साक्षी बने। यहां जल शोधन की यूनिट लगी हुई है।
पीएम मोदी और नेतन्याहू ने समुद्र तट पर कुछ समय साथ बिताया और पानी के बीच खड़े होकर उन्होंने बातचीत की। बातचीत के दौरान समुद्र की लहरें उनके पैरों को छूती दिखीं। पानी में दाखिल होने से पहले मोदी ने अपना पैंट नीचे से मोड़ लिया तो नेतन्याहू कैजुअल कपड़े में वहां पहुंचे थे। नेतन्याहू ने ट्वीट किया, ‘दोस्तों के साथ बीच पर जाने जैसा कुछ नहीं है।’
אין כמו ללכת לים עם חברים!
There's nothing like going to the beach with friends!@narendramodi pic.twitter.com/bmVNbQNdgt
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) July 6, 2017
बाद में इजरायली प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को ओलगा बीच पर पानी में खड़े दोनों की तस्वीर भेंट की जिस पर दोनों के हस्ताक्षर हैं। पीएम मोदी ने अपने इजरायली समकक्ष द्वारा उन्हें भेंट की गई तस्वीर ट्वीट की, जिस पर लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजराइल की उनकी ऐतिहासिक यात्रा के मौके पर गहरी दोस्ती की भेंट।’
Thank you my friend, PM @netanyahu for the signed photo, your kind words, amazing hospitality & passion towards #IndiaIsraelFriendship. pic.twitter.com/1jUtMG3F85
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2017
इस तस्वीर पर इजरायल के प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर हैं। मोदी ने तस्वीर स्वीकार करने के बाद नेतन्याहू को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, ‘हस्ताक्षर वाली तस्वीर, आपके स्नेही शब्द, शानदार मेजबानी और भारत एवं इस्राइल की मित्रता के प्रति आपके जोश के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नेतन्याहू।’
यूजर्स ने लिए मजे
समुद्र तट पर पीएम मोदी और उनके इजराइली समकक्ष की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यूजर्स इस तस्वीर पर तरह-तरह का कमेंट कर मजे ले रहे हैं। पीएम मोदी द्वारा पैरों को छूती समुद्र के पानी से बचने के लिए मोड़ा गया पैंट चर्चा का विषय रहा।
दरअसल, इस दौरान समुद्र की लहरें पीएम मोदी की पैरों को छूती दिखीं। जिस वजह से उन्होंने अपना पैंट नीचे से मोड़ लिया, हालांकि उनके समकक्ष नेतन्याहू इससे बेफिक्र नजर आए। एक यूजर्स ने लिखा, ‘मोदी जी तो पैंट ऐसे पकड़े हैं
जैसे एक ही पैंट लेकर गए पहनने के लिए।’
@ZeeNewsHindi
मोदी जी के सूट का पैंट महँगा है। टुंग के गए है नहाने।
जल्दी दिखाओ नही तो भाजपा वाले संबित खतरा आते होंगे तिहारी के पास pic.twitter.com/zW9e0lNkNz— leftist (@leftislove1) July 6, 2017
हमारे मोदी जी पक्के भारतीय है,
पानी में जाते ही अपना पैंट ऊपर कर लिया।
?????? https://t.co/bTyzooAf3t— Rohit Tamrkar (@RTamrkar) July 6, 2017
https://twitter.com/goldi1401/status/882962585330601987
इंडियन्स और विदेशियों में फर्क
मोदी की पेंट फोल्ड
और नेतन्याहू की पेंट गीली
????? pic.twitter.com/Qzj845unzJ
— ?? (@Rofl_Rajasthani) July 6, 2017