“राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता की तरह काम न करें”: ‘रिपब्लिक भारत’ पर ‘पूछता है भारत’ कार्यक्रम के दौरान लाइव टीवी डिबेट में अर्नब गोस्वामी से बोले पप्पू यादव; चुनाव आयोग पर की देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

0

‘रिपब्लिक भारत’ के डिबेट शो ‘पूछता है भारत’ पर लाइव टीवी डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी उस वक्त भड़क गए जब जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में कराने के लिए चुनाव आयोग पर राजद्रोह कानून के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इसके साथ ही पप्पू यादव ने रिपब्लिक टीवी के संस्थापक को एक विशेष पार्टी के प्रवक्ता के रूप में कार्य नहीं करने की सलाह देकर सबको चौंका दिया।

Pappu Yadav

लाइव टीवी डिबेट के दौरान यादव ने कहा, “भारत के चुनाव आयोग के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। उन्होंने (बंगाल में) आठ चरणों में चुनाव क्यों आयोजित किए? लाखों लोग इन चुनावी रैलियों (बंगाल में) में इकट्ठा हो रहे है।” चुनाव आयोग पर यादव के हमले से घबराए अर्नब गोस्वामी ने पूछा, “क्या आप कह रहे हैं कि चुनाव आयोग को देशद्रोह कानून के तहत मुकदमे का सामना करना चाहिए?” इसपर यादव ने कहा, “बिल्कुल, एक देशद्रोह का मुकदमा दायर किया जाना चाहिए (चुनाव आयोग के खिलाफ)। प्रत्येक चुनावी रैली ने एक लाख लोगों की भीड़ आ रही है।”

पप्पू यादव की बाते सुनकर गोस्वामी कहने लगे कि गलत, झूठ। आप झूठ बोल रहे हैं। आप भड़कीली बातें बोल रहे हैं, मैं क्यों बोलने दूं आपको? आप मुझे ये बताइए कि आपने आज तक क्या किया? पप्पू यादव ने आज तक क्या किया? आप कह रहे हैं चुनाव आयोग पर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए? आप अपने शब्दों की तरफ थोड़ा सा ध्यान दीजिए पप्पू जी। आप लक्ष्मण रेखा पार कर रहे हैं।

इस पर पप्पू यादव कहते हैं- आप मेरे बात सुनिए मुझे बोलने दीजिए। इन्होंने 130 करोड़ लोगों की जिंदगियों को झोंक दिया। बिलकुल इनपर मुकदमा होना चाहिए। इसके बाद गोस्वामी ने यादव ने कहा, “आप शांत हो जाइए, चिल्लाओ मत। आप अपनी पार्टी की किसी रैली में कोई भाषण नहीं दे रहे हैं।” इसपर यादव ने कहा, “आप भी किसी एक विशेष पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता के रूप में काम ना करें।”

वीडियो 28 मिनट के बाद से देखें:

Previous articleकांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अशोक कुमार वालिया का कोरोना वायरस से निधन, सीताराम येचुरी के बेटे की भी हुई मौत
Next articleहरियाणा के जींद में कोरोना वायरस की 1710 वैक्सीन चोरी, अलमारी से कुछ फाइलें भी उड़ा ले गए चोर