फ्लॉप हुई गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’, पहलाज निहलानी बोले- ग्लैमरस माफिया चला रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री

0

बीते शुक्रवार (18 जनवरी) को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ रिलीज हुई, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी थे। फिल्म के फ्लॉप होने पर पहलाज निहलानी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ग्लैमरस माफिया’ अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री चला रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, इंडस्ट्री के लोग मुझे और गोविंदा को खत्म कर देना चाहते हैं।

पहलाज निहलानी

पहलाज निहलानी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस (IANS) को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे पता है कि वे कौन हैं। मैं उन लोगों को जानता हूं, जो गोविंदा और मुझे खत्म करना चाहते हैं। मनोरंजन उद्योग एक ग्लैमरस माफिया द्वारा चलाया जाता है। वे सभी एक साथ बैठते हैं, खाते हैं, सोते हैं और फिल्में बनाते हैं। मेरे जैसे तनहा निर्माता, जिसके पीछे किसी कॉर्पोरेट का हाथ नहीं है, उसे कॉर्पोरेट संस्कृति के नाम पर फिल्म उद्योग से बाहर किया जा रहा है।’

पहलाज निहलानी ने आगे कहा, ‘मुझे सेंसर बोर्ड के कामकाज के बारे में मेरे स्पष्टवादी विचारों के लिए निशाना बनाया जा रहा है और मेरी वजह से मेरे प्रमुख अभिनेता गोविंदा को निशाना बनाया जा रहा है। अगर आप मुझसे पूछें तो मैं कह सकता हूं कि गोविंदा और मेरे फिल्म उद्योग में सबसे ज्यादा दुश्मन हैं।’

‘रंगीला राजा’ के लिए सिनेमाघरों की कमी पर निहलानी ने कहा कि उन्हें बिहार और झारखंड जैसी जगहों पर फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया गया था।

उन्होंने कहा, “ये गोविंदा के पारंपरिक गढ़ रहे हैं, जहां के लोग उनकी फिल्मों को बहुत पसंद करते हैं। पटना या रांची में एक भी सिनेमाघर ‘रंगीला राजा’ प्रदर्शित करने पर सहमत नहीं हुआ। क्यों? क्योंकि मेरी फिल्म खराब है? क्या केवल गुणवत्ता वाली फिल्में ही सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं? और किसने तय किया कि मेरी फिल्म घटिया है? मुट्ठी भर आलोचक, जिनके लिए मैंने प्रेस शो नहीं किया। इसलिए वे मुझसे परेशान थे और उन्होंने इसका बदला मेरी फिल्म से लिया।”

उन्होंने कहा, “लेकिन वह कहीं नहीं जाएंगे, क्योंकि वह उन लोगों से अधिक समय से फिल्म उद्योग का हिस्सा हैं, जो इन चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं। मैं गोविंदा के साथ एक और फिल्म बनाऊंगा और साबित करूंगा कि वह भी ए-लिस्ट स्टार हैं।”

सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी के आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में कुछ दावा नहीं किया जा सकता। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 18 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘रंगीला राजा’ को ठीक ठाक स्क्रीन नहीं मिले। इस वजह से कमाई पर असर नजर आ रहा है।

Previous article“लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने बुक कराए सभी विमान और हेलीकॉप्टर, कांग्रेस को करना पड़ रहा है संघर्ष”
Next articleAmit Shah repeats old gimmicks in Bengal, called out for bigotry, mocked for poor acting skills