जिग्नेश मेवानी का आरोप, फिर उसी नंबर से मिली जान से मारने की धमकी, इस बार कॉल करने वाले ने कहा, ‘लल्लू पंजू समझा है क्या, परिणाम का इंतज़ार करो’

0

दलित कार्यकर्ता और गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी को आज फिर जान से मारने की धमकी मिली है, इसकी जानकारी खुद जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट कर दी है। जिग्‍नेश मेवाणी ने ट्विटर पर धमकी की जानकारी देते हुए कहा कि एक बार फिर उसी नंबर से मुझे फोन आया जिसने कल मुझे जान से मारने की धमकी दी थी।

file photo: @jigneshmevani80

बता दें कि, इससे पहले जिग्नेश मेवानी ने बुधवार(6 जून) को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘मेरे मोबाइल नंबर 9724379940 पर 7255932433 नंबर से एक कॉल आया, जिसमें मुझे गोली मारने की धमकी दी गई। मेरे सहयोगी कौशिक परमार (जिनके पास आजकल मेरा यह नंबर रहता है) ने अभी मुझे बताया कि किसी रणवीर मिश्रा का फोन आया था और बोला कि तुम अगर जिग्नेश मेवानी हो तो तुम्हें गोली मार दूंगा।

जिग्नेश मेवानी ने गुरुवार(7 जून) को ट्वीट करते हुए लिखा, “आज फिर से उसी नम्बर से हमारे मोबाइल पर फोन आया जिसने कल गोली मार देने को कहा था। आज फोन कर के उस आदमी ने दुबारा धमकी दिया कि – लल्लू पंजू समझा है क्या, परिणाम का इंतज़ार करो।”

बुधवार को मिली धमकी के संबंध में वडगाम पुलिस स्‍टेशन में मामला दर्ज करा दिया गया है। समाचार एजेंसी भाषा के हवाले से एक न्यूज़ वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सब-इंस्पेक्टर आर पी जाला ने कहा, ‘वडगाम में मेवानी का दफ्तर परमार ही संभालता है। उसकी शिकायत के आधार पर हमने कॉल करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। कॉल करने वाले की पहचान राजवीर मिश्रा के तौर पर हुई है।’ जाला ने कहा कि मिश्रा ने कथित तौर पर परमार को फोन किया और मेवानी को गोली मारने की धमकी दी। आईपीसी की धारा 507 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Previous articleबीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर सोशल मीडिया यूजर्स ने निशाने पर आई अभिनेत्री माधुरी दीक्षित
Next articleबेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के बाद अब कांग्रेस नेता अहमद पटेल बोले- प्रणब दा से ऐसी उम्मीद नहीं थी