‘ट्यूबलाइट’ के डायरेक्टर कबीर खान ने ओम पुरी के खोले कई राज, मीडिया पर भी साधा निशाना

0

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आऩे वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ स्वर्गीय अभिनेता ओम पुरी की आखिरी है। इस फिल्म में ओमपुरी ने सलमान खान के पिता का किरदार निभाया है। फिल्म में सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में ‘ट्यूबलाइट’ के बारे में बात करते हुए बताया कि, ओम पुरी के साथ उनका बेहद करीबी रिश्ता था और इस फिल्म में उनकी आवाज काफी प्रभावशाली है। कबीर खान ने कहा है कि बहुत लोगों को नही पता है कि, काबूल एक्सप्रेस पहले ओमपुरी को ऑफर किया था।

इस फिल्म में उन्हें तालिबान के किरदार के चुना गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें यह फिल्म करने से मना कर दिया क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग माउंटेन में होनी थी और उसमें यात्रा बहुत करनी थी। कबीर ने बताया कि ओमपुरी जी जब सेट पर आते थे तो हम उनकी हंसी को दूर से ही सुन लेते थे। जब भी ओमपुरी सेट पर आते थे तो साथ में अपने बेटे ईशान को लेकर आते थे।

कबीर ने कहा कि शूटिंग के वक्त मैं और ईशान एक साथ बैठते थे, उस वक्त सभी न्यूज चैनलों के डिबेट एंटीनेशनल हो गए थे। कबीर ने कहा कि हमें बहुत दुख होता था कि हमारे इतने बड़े अभिनेता को लेकर न्यूज वाले तरह-तरह की बाते करते थे। उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल वाले टीआरपी के लिए किसी के खिलाफ कुछ भी चला सकते हैं।

बता दें कि सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ में वर्ष 1962 में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध को दर्शाया गया है। इसमें सलमान के साथ उनके रियल लाइफ भाई सोहेल खान भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज होगी,  ईद पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर काफी बिजी हैं।
Previous articleकेजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र, बोले- गरीबों की सब्सिडी खत्म न करें
Next articleParrikar dons role of a teacher during visit to DIET